ETV Bharat / state

भानपुरा में भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन, दुधाखेड़ी मंदिर में चढ़ाई गई 751 फीट लंबी चुनरी - dudhakhedi mandir

मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील में भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें 751 फीट चुनरी दुधाखेड़ी माता के मंदिर में चढ़ाई गई. इस यात्रा में स्थानीय विधायक देवीलाल धाकड़ ने शिरकत की.

चुनरी यात्रा
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 9:00 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 10:15 AM IST

मंदसौर। भानपुरा तहसील में लोगों ने एक भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस यात्रा में 751 फीट की चुनरी, प्रसिद्ध दुधाखेड़ी माता के मंदिर में चढ़ाई गई. यात्रा में स्थानीय विधायक देवीलाल धाकड़ भी शामिल हुए.

भव्य चुनरी यात्रा

बता दें ये माता का ये मंदिर तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर है. जिसमें केशर माता पंचमुख रुप में विराजमान हैं. नवरात्रि में यहां मुख्य तौर पर भक्तों का तांता लगा रहता है.यात्रा के बारे में विधायक देवीलाल धाकड़ ने कहा नवरात्रि के समय शक्ति की आराधना करते हुए इस यात्रा का आयोजन किया गया है. इस यात्रा में करीब 17 गांव के लोग शामिल हुए हैं.

इसके अलावा माता के मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां लकवा के मरीज ठीक हो जाते हैं. विशेष मान्यता होने के चलते नवरात्रि में यहां भव्य मेला भी लगता है.

मंदसौर। भानपुरा तहसील में लोगों ने एक भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस यात्रा में 751 फीट की चुनरी, प्रसिद्ध दुधाखेड़ी माता के मंदिर में चढ़ाई गई. यात्रा में स्थानीय विधायक देवीलाल धाकड़ भी शामिल हुए.

भव्य चुनरी यात्रा

बता दें ये माता का ये मंदिर तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर है. जिसमें केशर माता पंचमुख रुप में विराजमान हैं. नवरात्रि में यहां मुख्य तौर पर भक्तों का तांता लगा रहता है.यात्रा के बारे में विधायक देवीलाल धाकड़ ने कहा नवरात्रि के समय शक्ति की आराधना करते हुए इस यात्रा का आयोजन किया गया है. इस यात्रा में करीब 17 गांव के लोग शामिल हुए हैं.

इसके अलावा माता के मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां लकवा के मरीज ठीक हो जाते हैं. विशेष मान्यता होने के चलते नवरात्रि में यहां भव्य मेला भी लगता है.

Intro:मंदसौर जिले के अंतर्गत प्रसिद्ध मंदिर दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा एक विशाल चुनरी यात्रा 751 फीट की चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमें कई श्रद्धालुओं ने नंगे पैर चुनरी यात्रा में शरीक हुएBody:मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भानपुरा से करीब 10 किमी दूरी पर श्री दुधाखेड़ी माता मंदिर है। यहां पर महावीर फतेह करे सेवा संस्था बालाजी ग्रुप मंदसौर द्वारा दुधाखेड़ी माताजी मंदिर तक 751 फिट की चुनर यात्रा निकाली श्री केशर माताजी का चमत्कारिक मंदिर है, जिसमें माताजी अपने पांचमुख वाले स्वरूप में दिव्य दर्शन दे रही हैं। माताजी के मंदिर के चार द्वार हैं, माताजी मंदिर में विराजमान हैं।
मां की अतिप्राचीनतम प्रतिमा के सम्मुख दिव्य ज्योति प्रज्जवलित है, जो श्रद्धालुओं के लिए माँ का आशीर्वाद है। ज्योति मंदिर के गर्भगृह में प्रज्जवलित होती है। सुबह और शाम के समय मां की विशेष आरती और श्रृंगार होता है। इस समय बड़ी संख्या में भक्त दर्शनलाभ लेने पहुंचते हैं।
सदियों से आदिशक्ति रूपी दुधाखेड़ी मां के दरबार में मालवा, मेवाड़ व अंचल के दूर गांवों के श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ पहुंचते हैं। बड़े-बड़े अस्पतालों के नामी डॉक्टरों के द्वारा मरीज को नहीं बचा पाने की बात कही जाती हैं, तो मरीज और उनके परिजन सीधे मां के दरबार में अर्जी लगाते हैं। कई तो बीमारी का पता लगते ही सीधे मां के दरबार में ही पहुंचते हैं। यहां खासतौर से लकवे की बीमारी से पीड़ित लोग स्वास्थ्य लाभ लेते देखे जा सकते हैं। यहाँ सभी तरह के कष्ट भी दूर हो जाते हैं

1 बाइट:-- श्रद्धालु

2 बाइट:- विधायक दैवीलाल धाकड

3 बाइट:-- मंदिर पुजारी

संवाददाता जीवन साँकला मंदसौरConclusion:जिले के भानपुरा तहसील अंतर्गत मां दुधाखेड़ी माताजी मंदिर सुप्रसिद्ध मंदिर माता की चुनरी 751 निकाली गई यहां पर लकवा के मरीज उठाकर लाते हैं और चले जाते हैं श्रद्धा के साथ यहां नौ दिवसीय मेला नवरात्रा में आयोजित होता है जिसमें लाखों श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आते हैं
Last Updated : Oct 6, 2019, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.