मंदसौर। हाईवे पर चलते हुए ट्रकों से टायरों की चोरी करने वाली एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. सिटी कोतवाली के पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में मंदसौर के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इन युवकों से 20 लाख रुपए की कीमत के छोटे-बड़े वाहनों में लगने वाले टायर बरामद हुए हैं.
पकड़े गए युवकों के नाम नीरज अग्रवाल, मोती लाल गायरी और अफजल खान हैं. इन युवकों के तार चोरी करने वाली बड़ी गैंग से जुड़े होना बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक गैंग के बदमाश चलती हुए ट्रक में से टायरों को पलक झपकते ही उतार फेंकने में माहिर थे. वारदात के बाद गैंग के बदमाश चोरी के माल को औने-पौने दामों में मंदसौर के युवकों को बेंच देते थे. इसके बाद ये लोग लंबे समय से इन टायरों को लोकल दुकानदारों के जरिए बाजारों में बेचने का काम कर रहे हैं.
पकड़े जाने के बाद पुलिस अब इन युवकों से कड़ी पूछताछ कर रही है. इस मामले में मंदसौर जिले के कचनारा गांव निवासी राजू माली और महाराष्ट्र के धुलिया निवासी शैलेश चौहान के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.