मंदसौर। बॉलीवुड में ड्रग्स का खूब बोलबाला है. बड़ी-बड़ी पार्टियों में एमडीएमए, हिरोइन, गांजा, अफीम, चरस और न जाने कितने नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है. बॉलीवुड में जब भी कोई ड्रग्स केस सामने आता है, उसमें इंदौर और मंदसौर का नाम जरूर आता है. आएये जानते हैं हाल के ऐसे कौन-कौन से बड़े मामले हैं, जिसके तार सीधे मंदसौर से जुड़े रहे.
मंदसौर में ड्रग का कारण
हाई प्रोफाइल ड्रग्स केसों में भी इंदौर और मंदसौर का नाम जरूर आता है. इसका बड़ा कारण मंदसौर में अफीम की खेती का होना है. अब जब ड्रग्स की खेती ही होती है, तो अन्य सिंथेटिक ड्रग्स की भी सप्लाई यहीं से हो जाती है. ऐसे में यह कहना कि बॉलीवुड का ड्रग्स रास्ता मंदसौर से जाता है तो गलत नहीं होगा. ड्रग्स के कारोबार में इंदौर शहर की भी बड़ी भूमिका रहती है. क्योंकि इंदौर मुंबई का नजदीकी इलाका है और मंदसौर के भी करीब है, तो बॉलीवुड तक ड्रग इंदौर से होते हुए मुंबई पहुंचता है.
रिया चक्रवर्ती केस
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की बात जब भी जहन में आती है, तो रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स कनेक्शन जरूर याद आता है. किस तरह रिया चक्रवर्ती ड्रग्स के कारोबार में संलिप्त थी. यह बात रिया ने खुद भी स्वीकारी थी. रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस में भी मंदसौर का नाम जुड़ा था.
एमडीएमए हैदराबाद केस
इंदौर भी ड्रग्स का गढ़ माना जाता रहा है. बीते दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने तकरीबन 7 महीने पहले कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में टीम ने 73 करोड़ रुपये का ड्रग बरामद किया और 34 लोगों को गिरफ्तार भी किया. इनमें हैदराबाद के रहने वाले वेद प्रकाश और मंदसौर और इंदौर के रहने वाले टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें मेहजबीन मुख्य आरोपी रही, जिसने गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे किये. इंदौर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन कुर्सी चलाया था.
आर्यन खान केस
हाल ही में एनसीबी ने मुंबई में क्रूज पार्टी करते हुए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. एनसीबी लगातार ड्रग्स तस्करों की तलाश कर उन्हें शिकंजे में ले रही है. इसी कड़ी में टीम ने मंदसौर से ड्रग्स तस्कर शोएब को गिरफ्तार किया है. नारकोटिक्स विंग की टीम मंगलवार दोपहर आरोपी को मुंबई ले जाएगी और पूछताछ करेगी. फिलहाल मुबंई नारकोटिक्स की टीम गिरफ्तार युवक को जिले में गरोठ न्यायालय मे पेश करेगी, जिसके बाद मुंबई के लिऐ रवाना होगी. शोएब के पिता अय्यूब को भी पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जा रहा है कि अय्यूब के पास से इंदौर क्राइम ब्रांच ने 1.10 करोड़ रुपये की ड्रग बरामद की थी. वह पिछले 10 साल से स्मेक, एमडीएमए, अफीम, चरस की सप्लाई कर रहा है.
क्या है एमडीएमए
एमडीएम ड्रग्स का पूरा नाम Methylene di oxy metham phetamine ( मिथाइलीन डाइ ऑक्सी मेथैमफेटामाइन (एमडीएमए) है. इसे इंग्लिश शार्ट टर्म में MDMA भी कहते हैं. सुशांत सिंह आत्महत्या केस में भी कथित तौर पर रिया पर सुशांत को यही ड्रग्स देने के आरोप हैं. एमडीएमए एक सिंथेटिक ड्रग जो उत्तेजक और मतिभ्रम और नींद को दूर रखने का काम करती है.
मायानगरी में ड्रग से पहचान बना रहा मंदसौर
मालवा के मंदसौर जिले में किसान बड़ी मात्रा में अफीम की खेती करते है. सरकारी लायसेंस (पट्टे) पर किसान एक निश्चित भूमि में अफीम उगाते हैं. यही कारण है कि जिला मादक पदार्थ अफीम की तस्करी और हेराफेरी में अपनी पहचान रखता है. विगत कुछ समय से देखा जा रहा है कि जिले मे म्याऊ-म्याऊ और एमडीएमए ड्रग तस्कर सक्रिय हैं. पिछले कुछ समय मे मंदसौर जिला पुलिस ने भी एमडीएमए ड्रग और हेरोइन के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लिहाजा, इससे समझा जा सकता है कि अफीम में पहचान रखने वाला जिला अब मायानगरी मुंबई जैसी जगहों पर भी नशीले पदार्थों की तस्करी में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है.