ETV Bharat / state

रेलवे हॉस्पिटल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने किया रक्तदान

मंदसौर के शामगढ़ रेलवे हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बढ़ चढ़ के लोगों ने रक्तदान किया, साथ ही रक्तदान करने वालों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी.

blood-donation-camp-organized-in-railway-hospital
रेलवे हॉस्पिटल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Dec 25, 2019, 10:50 AM IST

मंदसौर। जिले के शामगढ़ रेलवे हॉस्पिटल में हर साल की तरह इस साल भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वेस्टर्न रेलवे के कर्मचारियों ने शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदान किया, इस साल 77 यूनिट रक्तदान किया गया.नगर के लोगों ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया, साथ ही महिलाओं ने भी काफी संख्या में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. शिविर में दोपहर तक 56 यूनिट के करीब बल्ड डोनेट किया गया.

रेलवे हॉस्पिटल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

वहीं शाम होने तक 77 यूनिट के करीब बल्ड डोनेट हुआ. यह शिविर PWI इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, शिविर की ओपनिंग डीएन रितुराज शर्मा ने की साथ ही यूनियन के पदाधिकारी ने भी शिविर में पहुंचकर बल्ड डोनेट किया. वहीं इस शिविर में रक्तदान दाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी. शिविर में कुछ लोगों ने 5 से 6 बार रक्तदान किया.

मंदसौर। जिले के शामगढ़ रेलवे हॉस्पिटल में हर साल की तरह इस साल भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वेस्टर्न रेलवे के कर्मचारियों ने शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदान किया, इस साल 77 यूनिट रक्तदान किया गया.नगर के लोगों ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया, साथ ही महिलाओं ने भी काफी संख्या में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. शिविर में दोपहर तक 56 यूनिट के करीब बल्ड डोनेट किया गया.

रेलवे हॉस्पिटल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

वहीं शाम होने तक 77 यूनिट के करीब बल्ड डोनेट हुआ. यह शिविर PWI इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, शिविर की ओपनिंग डीएन रितुराज शर्मा ने की साथ ही यूनियन के पदाधिकारी ने भी शिविर में पहुंचकर बल्ड डोनेट किया. वहीं इस शिविर में रक्तदान दाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी. शिविर में कुछ लोगों ने 5 से 6 बार रक्तदान किया.

Intro:मंदसौर जिले के शामगढ़ रेलवे हॉस्पिटल में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस वर्ष 77 यूनिट रक्तदान किया वेस्टर्न रेलवे के कर्मचारी इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।Body:रेलवे में रक्तदान शिविर
शामगढ
मंदसौर जिले के शामगढ में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिवीर का आयोजन शामगढ रेलवे हास्पिटल में रखा गया इसमे मुख्य रुप से रेल्वे के कर्मचारीयो ने रक्तदान किया उसके साथ ही नगर के कई रक्त दान दाताओ ने भी रक्तदान किया ताे इस पुण्य काम मे महिला शक्ति ने भी रक्तदान करने में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई रक्तदान कोटा (राजस्थान )ब्लड बैंक की शाखा द्वारा लिया गया जो जरूरत मंद लोगो के काम आकार उसे नया जिवन प्रदान होता है ईस शिवीर में दोपहर दो बजे के बाद लगभग 56 युनिट के करीब ब्लड डोनेट हो चुका था शाम के करिब 77 युनिट ब्लड डोनेट हुआ इस शिवीर में सिनीयर डि एन रितुराज शर्मा ने कार्यक्रम की ओपनिंग की यह शिवीर PWI इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का शिविर रखा गया जिसमें वे. से.रे.ए. युनियन के पदाधिकारी के द्वारा भी ब्लड डोनेट किया इस शिविर मे सबसे बडी बात यह दिखी के रक्तदान दाताओ के लिये भोजन की व्यवस्था भी रखी गई रक्तदान शिवीर मे ऐसे भी लोग दिखाई दिये जिन्होने 5 से 6 बार के करीब रक्तदान किया है तो कई लोगो ने पहली बार रक्त देकर पुण्य का काम भी किया

1 बाईट डाक्टर शरद जैन - कोटा ब्लड बैंक
यह शिवीर सुहब से चालु हो गया और अभी तक करिब 54 युनिट के करीब हो गया है शिविर क जिसमें महिलाओं ने भी ब्लड डोनेट किया है और शामगढ़ के कई लोगों ने इस ब्लड शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया है

2बाईट अनिल यादव - रक्तदान दाता
यह शिविर हर वर्ष लगाया जाता है मैंने छठवीं बार इसी शिविर में रक्तदान किया है आज रक्त दान दाताओं के लिए इस शिविर में भोजन की व्यवस्था भी रखी गई है और करीब दोपहर तक 56 यूनिट के करीब तक ब्लड डोनेट हो चुका है

1 बाइट:- अनिल यादव रक्तदान दात।

2 बाइट:-- डॉक्टर सर्जन कोटा

संवाददाता :--- जीवन साँकलाConclusion:प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित होने से जिन लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है उन्हें सरलता से रक्त मिल जाता है और ऐसे समय में आदमी मरते-मरते जी जाता है।
Last Updated : Dec 25, 2019, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.