ETV Bharat / state

मंदसौर को मिले दो मंत्री, जिलाध्यक्ष अटोलिया ने किया विकास का दावा - जिलाध्यक्ष ने किया विकास का दावा

मंदसौर में पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के कैबिनेट मंत्री बनने से भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने जिले में अब पूरा विकास होने का दावा किया है. नानालाल ने जनप्रतिनिधियों को कैबिनेट मंत्रियों का दर्जा दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आभार माना है.

bjp mandsaur
बीजेपी,मंदसौर
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:19 PM IST

मंदसौर। शिवराज मंत्रिमंडल में मंदसौर जिले के दो जनप्रतिनिधियों को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद अब भाजपा खेमे में भी खुशियों का माहौल है. जनसंघ के पुराने नेता जगदीश देवड़ा चौथी बार मंत्री बने हैं. मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगदीश देवड़ा पूर्व में उमाभारती मंत्री मंडल में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. जबकि वे इसके बाद के मंत्रिमंडलों में भी परिवहन एवं जेल और शिक्षा के अलावा पीएचई मंत्री पदों पर रह चुके हैं. इधर कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के भी कैबिनेट मंत्री बनने से भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने जिले में अब पूरा विकास होने का दावा किया है.

मंदसौर को मिले दो मंत्री

भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश देवड़ा पूर्व में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. परिसीमन के बाद आरक्षित हुई अनुसूचित जाति वर्ग की मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वे पिछले तीन चुनाव लगातार जीत रहे हैं. जगदीश देवड़ा उमा भारती मंत्रिमंडल में गृह राज्य मंत्री और बाबूलाल गौर मंत्रिमंडल में शिक्षा और पीएचई मंत्री पद पर रह चुके हैं. जगदीश देवड़ा शिवराज मंत्रिमंडल में भी एक बार परिवहन एवं जेल मंत्री रह चुके हैं. इधर 3 महीने पहले हुए राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवासरा के विधायक हरदीप सिंह डंग को भी कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद, उप-चुनाव में उनकी जीत के लिए पार्टी ने अभी से उनका रास्ता साफ करने की कोशिश की है.

पार्टी के जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा, जिले से 2 कैबिनेट मंत्रियों को बनने के बाद अब यहां विकास के नए आयाम खुलेंगे. उन्होंने हरदीप सिंह को चुनाव जीतने के पहले ही मंत्री पद से नवाजे जाने के सवाल पर कहा कि इसे चुनावी स्टंट होने की बात से इनकार किया है. भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने मंदसौर जिले के जनप्रतिनिधियों को कैबिनेट मंत्रियों का दर्जा दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आभार माना है.

मंदसौर। शिवराज मंत्रिमंडल में मंदसौर जिले के दो जनप्रतिनिधियों को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद अब भाजपा खेमे में भी खुशियों का माहौल है. जनसंघ के पुराने नेता जगदीश देवड़ा चौथी बार मंत्री बने हैं. मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगदीश देवड़ा पूर्व में उमाभारती मंत्री मंडल में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. जबकि वे इसके बाद के मंत्रिमंडलों में भी परिवहन एवं जेल और शिक्षा के अलावा पीएचई मंत्री पदों पर रह चुके हैं. इधर कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के भी कैबिनेट मंत्री बनने से भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने जिले में अब पूरा विकास होने का दावा किया है.

मंदसौर को मिले दो मंत्री

भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश देवड़ा पूर्व में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. परिसीमन के बाद आरक्षित हुई अनुसूचित जाति वर्ग की मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वे पिछले तीन चुनाव लगातार जीत रहे हैं. जगदीश देवड़ा उमा भारती मंत्रिमंडल में गृह राज्य मंत्री और बाबूलाल गौर मंत्रिमंडल में शिक्षा और पीएचई मंत्री पद पर रह चुके हैं. जगदीश देवड़ा शिवराज मंत्रिमंडल में भी एक बार परिवहन एवं जेल मंत्री रह चुके हैं. इधर 3 महीने पहले हुए राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवासरा के विधायक हरदीप सिंह डंग को भी कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद, उप-चुनाव में उनकी जीत के लिए पार्टी ने अभी से उनका रास्ता साफ करने की कोशिश की है.

पार्टी के जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा, जिले से 2 कैबिनेट मंत्रियों को बनने के बाद अब यहां विकास के नए आयाम खुलेंगे. उन्होंने हरदीप सिंह को चुनाव जीतने के पहले ही मंत्री पद से नवाजे जाने के सवाल पर कहा कि इसे चुनावी स्टंट होने की बात से इनकार किया है. भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने मंदसौर जिले के जनप्रतिनिधियों को कैबिनेट मंत्रियों का दर्जा दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आभार माना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.