मंदसौर। शहर के जैन स्कूल में आज मधुमक्खियों के हमले से कई छात्र-छात्राएं बुरी तरह जख्मी हो गए. दोपहर के वक्त स्कूल का हॉफ ब्रेक चल रहा था.मिडिल स्कूल के तमाम छात्र-छात्राएं मैदान में खेल रहे थे, इसी दौरान किसी शरारती छात्र ने पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में पत्थर मार दिया. जिससे मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया.
घटना में करीब 15 छात्र घायल हुए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. स्कूल के प्राचार्य विजय भारती ने बताया कि, सभी छात्र ठीक हैं. डॉक्टरों ने भी सभी बच्चों की हालात सामान्य बताई है.
मिडिल स्कूल के बच्चे वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल पहुंचे थे. 3 दिन बाद इन छात्रों की परीक्षाएं होने वाली हैं. ऐसे में मधुमक्खियों के हमले से घायल हुए छात्र परीक्षा को लेकर परेशान हैं.