मंदसौर। सावन के तीसरे पर भगवान पशुपतिनाथ नगर वासियों को आशीर्वाद देने के लिए पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले.
मंदसौर: नगर भ्रमण पर निकले भगवान पशुपतिनाथ - सावन
सावन के तीसरे सोमवार पर सायं कालीन आरती मंडल ने शहर में भगवान पशुपतिनाथ की शाही पालकी निकाली, गोधरा, दिल्ली और मुंबई के अलावा इंदौर के कलाकारों ने झांकियां भी निकाली.
नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल
मंदसौर। सावन के तीसरे पर भगवान पशुपतिनाथ नगर वासियों को आशीर्वाद देने के लिए पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले.
Intro:मंदसौर ।सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर आज सायं कालीन आरती मंडल ने शहर में भगवान पशुपतिनाथ की शाही पालकी निकाली ।प्रातः कालीन आरती के बाद भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा का विशेष अभिषेक हुआ। इसके बाद भगवान की पालकी नगर भ्रमण पर निकल पड़ी। इस अवसर पर पालकी के आगे -आगे गोधरा, दिल्ली और मुंबई के अलावा इंदौर के कलाकारों ने झांकियां भी निकाली।
Body:ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण पर निकली शाही पालकी का जगह-जगह स्वागत हुआ और शहरवासियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आरती भी उतारी ।
Conclusion:सावन सोमवार के साथ ही आज नाग पंचमी का भी त्यौहार है ।इस लिहाज से यहां श्रद्धालुओं में भी भारी खुशी का माहौल नजर आया ।उधर साईं पालकी के आयोजन के मद्देनजर प्रशासन ने भी नगर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए ।
byte 1:यशपाल सिंह सिसोदिया ,विधायक ,मंदसौर
byte 2:एस एल बोरासी ,थाना सिटी कोतवाली ,मंदसौर
विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौर
Body:ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण पर निकली शाही पालकी का जगह-जगह स्वागत हुआ और शहरवासियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आरती भी उतारी ।
Conclusion:सावन सोमवार के साथ ही आज नाग पंचमी का भी त्यौहार है ।इस लिहाज से यहां श्रद्धालुओं में भी भारी खुशी का माहौल नजर आया ।उधर साईं पालकी के आयोजन के मद्देनजर प्रशासन ने भी नगर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए ।
byte 1:यशपाल सिंह सिसोदिया ,विधायक ,मंदसौर
byte 2:एस एल बोरासी ,थाना सिटी कोतवाली ,मंदसौर
विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौर