मंदसौर। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के नेता युवराज सिंह चौहान हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी विक्की उर्फ हेमंत गोसर के कब्जे से पुलिस ने एक रिवाल्वर भी बरामद की है, विक्की पिछले चार महीने से फरार चल रहा था, पुलिस ने आज तड़के उसे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के श्रवण नाला इलाके से गिरफ्तार किया है.
9 अक्टूबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड दीपक तंवर अब भी फरार है, विक्की गोसर पर जिले के कई थानों में दर्जन भर से भी अधिक मामले दर्ज हैं, इस मामले में भी उसने दीपक के साथ मिलकर विश्व हिंदू परिषद के नेता युवराज सिंह चौहान को अभिनंदन नगर इलाके में एक रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
घटना के बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए थे. इन दोनों बदमाशों पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है, विक्की की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मास्टरमाइंड आरोपी दीपक की तलाश कर रही है, केबल ऑपरेटर के धंधे से जुड़े युवराज की हत्या के मामले में पुलिस पहले फैजान खान, अंकित तोमर और नागेश लाला को गिरफ्तारी कर चुकी थी, अब विक्की गोसर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस दीपक को भी जल्द गिरफ्तार करने के लिए हाथ-पैर मार रही है.