मंदसौर। जिले के शामगढ़ तहसील के आवरा गांव में बाढ़ के पानी से कई घर तबाह हो गए थे, जिसे देखते हुए शासन ने 50 किलो अनाज लोगों को देने का वादा किया था, लेकिन ये अनाज सिर्फ एक ही दिन बांटा गया. वहीं सर्वे होने के बावजूद अब तक मुआवजा नहीं मिला है. इन सभी बातों से नाराज ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय के मेन गेट पर बैठकर मुआवजे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.
शामगढ़ के तहसीलदार अजय पाठक ने कहा कि फिर से एक सर्वे टीम बनाकर जांच करवाई जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.