मंदसौर। लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर पर हमले का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां देर रात कॉलेज ग्राउंड स्थित एंबुलेंस और इमरजेंसी सेंटर पर ड्यूटी कर रहे एंबुलेंस चालकों ने डायल 100 के एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. पुलिस जवान वीरेंद्र सिंह ने एंबुलेंस के दो ड्राइवरों को सड़क पर घूमते देखकर उनसे पूछताछ कर ली थी. इतने में वो भड़क गए और मारपीट करने लगे.
वीरेंद्र सिंह ने एंबुलेंस ड्राइवरों से पूछताछ क्या की, दोनों ड्राइवरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर जवान को जमकर पीट दिया. इस घटना का वीडियो आज सामने आया है, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ड्यूटी से लौटे दो एंबुलेंस संचालक शराब पी रहे थे. पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर सिपाही वीरेंद्र सिंह ने उनसे पूछताछ की, इसी दौरान एंबुलेंस चालकों ने उन पर हमला कर दिया.