मंदसौर। जिले में कौवों के मरने का सिलसिला जारी है, जहां पिछले एक हफ्ते में करीब 250 से अधिक कौवे मृत अवस्था में मिले है. लगातार सामने आ रहे कौवों की मौत के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मंगलवार को सुबह नगर पालिका अमले ने कोर्ट परिसर को सेनिटाइज किया. वहीं प्रशासन के अमले ने शहर में चिकन बिक्री की दुकानों को बंद करवाया है.
शहर कि 10 बडी चिकन दुकानो को बंद करवाने हेतु चिन्हित किया गया, जिन्हे नगर पालिका अमला बंद करवाने के लिऐ मंगलवार सुबह से जुटा रहा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीके सुमन ने बताया कि जिन दुकानों में मुर्गे, मुर्गियां स्टॉक में रखी गई थी. उन्हें वहां से हटाया गया है. अलर्ट के चलते अगले 15 दिनों के लिए दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए है. वहीं चिकन दुकानदार ईजराईल मंसुरी ने कहा कि कोरोना काल मे बंद के बाद अब बर्ड फ्लु मे बंद, रोजगार को पुरी तरह खत्म कर देगा.
लोगों के स्वास्थ जांच के निर्देश
बर्ड फ्लु कि पुष्टी के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए, कोर्ट परिसर के एक किलोमीटर इलाके के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण सहित इलाके को सेनेटाइज़ करने सहित चिकन विक्रय पर पाबंदी लगाई है
बता दें मंदसौर में पिछले एक हफ्ते में करीब 250 से अधिक कौवों की अचानक मौत हो गई है. लगातार हो रही कौवों की मौत के बाद मृत कौवो के सैम्पल जांच के लिए सेंट्रल हाई सिक्युरिटी लैब भेजे गए थे, जिनमें बर्ड फ्लू H5N1 की पुष्टि हुई है.