ETV Bharat / state

मंदसौर में बर्ड फ्लू अलर्ट, 15 दिनों तक चिकन दुकाने बंद करने के निर्देश - मंदसौर में बर्ड फ्लू अलर्ट

मंदसौर में कौवों के मरने का सिलसिला जारी है, पिछले एक हफ्ते में करीब 250 कौवों की मौत हो गई है. जिसके बाद प्रसासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

Breaking News
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 8:17 PM IST

मंदसौर। जिले में कौवों के मरने का सिलसिला जारी है, जहां पिछले एक हफ्ते में करीब 250 से अधिक कौवे मृत अवस्था में मिले है. लगातार सामने आ रहे कौवों की मौत के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मंगलवार को सुबह नगर पालिका अमले ने कोर्ट परिसर को सेनिटाइज किया. वहीं प्रशासन के अमले ने शहर में चिकन बिक्री की दुकानों को बंद करवाया है.

Alert about bird flu in Mandsaur
बर्ड फ्लू अलर्ट

शहर कि 10 बडी चिकन दुकानो को बंद करवाने हेतु चिन्हित किया गया, जिन्हे नगर पालिका अमला बंद करवाने के लिऐ मंगलवार सुबह से जुटा रहा

मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीके सुमन ने बताया कि जिन दुकानों में मुर्गे, मुर्गियां स्टॉक में रखी गई थी. उन्हें वहां से हटाया गया है. अलर्ट के चलते अगले 15 दिनों के लिए दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए है. वहीं चिकन दुकानदार ईजराईल मंसुरी ने कहा कि कोरोना काल मे बंद के बाद अब बर्ड फ्लु मे बंद, रोजगार को पुरी तरह खत्म कर देगा.

Alert about bird flu in Mandsaur
बर्ड फ्लू अलर्ट

लोगों के स्वास्थ जांच के निर्देश

बर्ड फ्लु कि पुष्टी के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए, कोर्ट परिसर के एक किलोमीटर इलाके के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण सहित इलाके को सेनेटाइज़ करने सहित चिकन विक्रय पर पाबंदी लगाई है

बता दें मंदसौर में पिछले एक हफ्ते में करीब 250 से अधिक कौवों की अचानक मौत हो गई है. लगातार हो रही कौवों की मौत के बाद मृत कौवो के सैम्पल जांच के लिए सेंट्रल हाई सिक्युरिटी लैब भेजे गए थे, जिनमें बर्ड फ्लू H5N1 की पुष्टि हुई है.

मंदसौर। जिले में कौवों के मरने का सिलसिला जारी है, जहां पिछले एक हफ्ते में करीब 250 से अधिक कौवे मृत अवस्था में मिले है. लगातार सामने आ रहे कौवों की मौत के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मंगलवार को सुबह नगर पालिका अमले ने कोर्ट परिसर को सेनिटाइज किया. वहीं प्रशासन के अमले ने शहर में चिकन बिक्री की दुकानों को बंद करवाया है.

Alert about bird flu in Mandsaur
बर्ड फ्लू अलर्ट

शहर कि 10 बडी चिकन दुकानो को बंद करवाने हेतु चिन्हित किया गया, जिन्हे नगर पालिका अमला बंद करवाने के लिऐ मंगलवार सुबह से जुटा रहा

मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीके सुमन ने बताया कि जिन दुकानों में मुर्गे, मुर्गियां स्टॉक में रखी गई थी. उन्हें वहां से हटाया गया है. अलर्ट के चलते अगले 15 दिनों के लिए दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए है. वहीं चिकन दुकानदार ईजराईल मंसुरी ने कहा कि कोरोना काल मे बंद के बाद अब बर्ड फ्लु मे बंद, रोजगार को पुरी तरह खत्म कर देगा.

Alert about bird flu in Mandsaur
बर्ड फ्लू अलर्ट

लोगों के स्वास्थ जांच के निर्देश

बर्ड फ्लु कि पुष्टी के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए, कोर्ट परिसर के एक किलोमीटर इलाके के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण सहित इलाके को सेनेटाइज़ करने सहित चिकन विक्रय पर पाबंदी लगाई है

बता दें मंदसौर में पिछले एक हफ्ते में करीब 250 से अधिक कौवों की अचानक मौत हो गई है. लगातार हो रही कौवों की मौत के बाद मृत कौवो के सैम्पल जांच के लिए सेंट्रल हाई सिक्युरिटी लैब भेजे गए थे, जिनमें बर्ड फ्लू H5N1 की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.