मंदसौर। शहर की पेयजल समस्या का जल्द ही समाधान होने वाला है. पेयजल समस्या से निपटने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है, वहीं नगरी प्रशासन मंत्रालय और नगर पालिका प्रशासन ने बजट पास का काम भी शुरू कर दिया है. बता दें नगर पालिका परिषद इस साल गर्मी के सीजन में ही डेली सप्लाई देने की व्यवस्थाओं पर काम शुरू कर दिया है. फिलहाल अभी शहर के लोगों को तीन दिनों में एक बार पेयजल सप्लाई हो रही है.
पाइपलाइन को बदलने का काम शुरू
नगर पालिका ने 17 करोड़ रुपए की लागत से सभी 40 वार्डों की पाइपलाइन को बदलने का काम शुरू कर दिया है. इस स्कीम के पूरा होने के बाद सभी वार्डों की ऊंची बस्तियों के लोगों को भी प्रेशर से पानी मिलने लगेगा. वहीं दूसरी तरफ इन पाइपलाइनों में सप्लाई देने के लिए प्रशासन ने हाल ही में तीन बड़ी टंकियों का निर्माण भी करवाया है. पानी सप्लाई की इस नई व्यवस्था के अलावा नगर पालिका ने भरपूर पानी के लिए 52 करोड़ रुपए की लागत वाली चंबल पर पेयजल पाइपलाइन पर भी काम करना शुरू कर दिया है.
दो महीने में काम पूरा करने के दिए आदेश
बता दें तेज बारिश के दौरान ये पाइपलाइन कई जगह से डैमेज हो गई थी. जिससे लोगों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता था. लिहाजा समस्या बढ़ने से पहले ही नगर पालिका प्रशासन ने इस स्कीम को दो महीने में ही पूरा करने के लिए ठेकेदार को आदेश दिए हैं.