ETV Bharat / state

हत्या और डकैती की योजना बना रहे 9 बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

मंदसौर जिले की पुलिस ने दिवाली के त्यौहार के दिन डकैती और हत्या की योजना बना रहे 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से काफी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है.

accuses planning robbery and murder arrested
डकैती और हत्या की योजना बना रहे 9 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 6:43 PM IST

मंदसौर। जिले में पुलिस ने दिवाली के त्यौहार दिन डकैती की योजना बना रहे 9 बदमाशों को अलावदा खेड़ी रोड पर ईंट भट्टे के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी दिवाली के त्यौहार के दौरान डकैती और हत्या की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. गैंग के बदमाश दो लोगों की हत्या करने की भी योजना बना रहे थे. आरोपियों के पास से हथियार बरामद किया गया है.

शहर के नई आबादी, सिटी कोतवाली और वायडी नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीतामउ फाटक स्थित हाफिज पैट्रोल पंप पर डकैती डालने की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे आरोपियों को गिरफ्तार है. इनके पास से 9 मोबाइल फोन, 32 बोर के 2 देशी कट्टे, 315 बोर के 2 देशी कट्टे, 15 जिंदा कारतूस और एक बोलेरो वाहन जब्त किया है.

पकड़े गए आरोपियों में सुनील गोस्वामी, अनिल दरिंग पूर्व में युवराज सिंह हत्याकांड को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी हर्शवर्धन करोसे के खिलाफ मारपीट और आरोपी फैजल रिजवी के खिलाफ जहरीली शराब बेचने के प्रकरण दर्ज है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वह दिवाली के बाद अलावदा खेड़ी में अनिल दरिंग से आपसी रंजिश के चलते किसी महिला की हत्या करने वाले थे. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.

मंदसौर। जिले में पुलिस ने दिवाली के त्यौहार दिन डकैती की योजना बना रहे 9 बदमाशों को अलावदा खेड़ी रोड पर ईंट भट्टे के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी दिवाली के त्यौहार के दौरान डकैती और हत्या की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. गैंग के बदमाश दो लोगों की हत्या करने की भी योजना बना रहे थे. आरोपियों के पास से हथियार बरामद किया गया है.

शहर के नई आबादी, सिटी कोतवाली और वायडी नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीतामउ फाटक स्थित हाफिज पैट्रोल पंप पर डकैती डालने की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे आरोपियों को गिरफ्तार है. इनके पास से 9 मोबाइल फोन, 32 बोर के 2 देशी कट्टे, 315 बोर के 2 देशी कट्टे, 15 जिंदा कारतूस और एक बोलेरो वाहन जब्त किया है.

पकड़े गए आरोपियों में सुनील गोस्वामी, अनिल दरिंग पूर्व में युवराज सिंह हत्याकांड को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी हर्शवर्धन करोसे के खिलाफ मारपीट और आरोपी फैजल रिजवी के खिलाफ जहरीली शराब बेचने के प्रकरण दर्ज है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वह दिवाली के बाद अलावदा खेड़ी में अनिल दरिंग से आपसी रंजिश के चलते किसी महिला की हत्या करने वाले थे. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.