मंदसौर। क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार कुछ ऐसा छाया कि भारत की जीत की खुशी में मंदसौर के 7 बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए. जिसके बाद वे बीमार हो गए. बच्चों को तुरंत 108 के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
घटना मंदसौर के अफजलपुर थाना क्षेत्र की है, जहां सुबह के वक्त बच्चे गांव के किनारे स्थित एक खेत में क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान आस्ट्रेलिया से मैच जीतने का जश्न मनाते हुए बच्चों ने रतनजोत के बीज को काजू समझकर खा लिया. जिसके बाद 7 बच्चों की हालत खराब हो गई.
घटना के बाद ग्रामीण गोवर्धन लाल ने 108 को फोन लगाकर सभी पीड़ित बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. शिशु रोग विशेषज्ञ ने बच्चों का इलाज करने के बाद उन्हें खतरे से बाहर बताया है. डॉक्टर आरके द्विवेदी का कहना है, कि गर्मी के मौसम को ध्यान के रखते हुए, एहतियात के तौर पर उन्हें भर्ती किया गया है.