मंदसौर। मध्यप्रदेश और राजस्थान की सरकारों की पहल पर एक दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और कारीगरों को अब अपने घर भेजने की कवायद शुरू हो चुकी है. मंगलवार को मंदसौर जिले से करीब डेढ़ हजार लोगों को राजस्थान भेजा गया, साथ ही वहां फंसे 601 मजदूरों की जिले में वापसी हुई. घर पहुंचने से पहले प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों के जरिए एक बार फिर सभी लोगों का स्वास्थ परीक्षण करवाया.
प्रशासन ने सभी 15 बसों को कृषि उपज मंडी परिसर में बुलाया और यहां मेडिकल टीम ने तमाम लोगों की जांच करने के बाद उन्हें घर रवाना कर दिया. लंबे इंतजार के बाद घर लौटने पर मजदूरों ने दोनों ही प्रदेश की सरकारों का धन्यवाद किया.
घर वापसी करने वाले मजदूरों के मामले में प्रशासन ने तमाम लोगों की सूची बनाकर उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया है. संक्रमण के खतरे से बचने के लिए कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अधिकारियों को तमाम लोगों पर निगरानी करने के भी आदेश दिए हैं.