मंदसौर। मंदसौर गोलीकांड की दूसरी बरसी पर टकरावद गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. 6 जून 2017 को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलियों से 6 किसानों की मौत हो गई थी. श्रद्धांजलि सभा के दौरान शहीद किसानों के परिजन उन की फोटो पर माल्यार्पण करते वक्त भावुक हो गए. परिजनों का कहना है कि इतना वक्त गुजर जाने के बाद भी सरकार से आश्वासन के आलवा कुछ भी नहीं मिला है.
आंदोलन के दौरान चील्लौद पिपलिया निवासी कन्हैयालाल पाटीदार, टकरावद के बबलू पाटीदार, बरखेड़ा पंथ निवासी अभिषेक पाटीदार और लोध गांव निवासी सत्यनारायण धनगर के अलावा नया खेड़ा निवासी चेन राम पाटीदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि पुलिस पिटाई में घायल बड़वन गांव निवासी घनश्याम पाटीदार की इलाज के दौरान इंदौर के एमवाय अस्पताल में मौत हो गई थी.
आंदोलन के दौरान मारे गए किसान बबलू पाटीदार के परिजन भी सभा स्थल पर मौजूद रहे. जहां वे मंच पर लगी बबलू की फोटो देखकर रो पड़े. परिजनों ने बताया कि वह अपने मां-बाप की इकलौता बेटा था. बबलू की बहन ने बताया कि हमने दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए शहीद किसान की बहन गिरजा पाटीदार ने कमलनाथ सरकार और पुलिस विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन मुद्दों की लड़ाई हम लड़ रहे हैं, उसमें आज तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उसने दोषी पुलिसकर्मियों को मौत की सजा देने की मांग उठाई है, जबकि टकरावद गांव के लोगों ने कमलनाथ सरकार पर किसान आंदोलन के दौरान उठाए गए तमाम मुद्दों पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.