मंदसौर। जिले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 4 दिन पहले मंडी व्यापारी से हुई लूट की कोशिश की वारदात का पर्दाफाश करते हुए गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें की मंडी व्यापारी राधेश्याम पाटीदार का कृषि उपज मंडी में सोयाबीन खरीदी का कारोबार है और व्यापारी रोज की तरह 7 फरवरी के दिन भी शहर के एक बैंक से 21 लाख रुपये कैश निकालकर भाई के साथ मंडी जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए नयूम और उसके साथी ने व्यापारी की आंख में मिर्ची झोंककर रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की. लेकिन व्यापारी और उसके भाई ने दोनों का सामना किया और नयूम को पकड़ लिया. वही नकाबपोश दोनों बदमाशों की मदद के लिए चार और साथी पास ही स्थित एक नर्सरी में बैठ कर दोनों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वारदात के पहले व्यापारियों ने नयुम को पकड़ने के बाद बदमाश चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गये.
इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने नयुम और उसके साथी इमरान को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस पूछताछ में अधिकारियों ने उसके साथी फैजान खान ,समीर खान ,जुबेर और शाहिद को भी गिरफ्तार कर लिया है.
वही महू नीमच रोड पर दिनदहाड़े हुई इस वारदात में गैंग का एक आरोपी अन्नू खां मेवाती अभी भी फरार है और पुलिस को आशंका है की इस गैंग में कुछ और बदमाश शामिल हो सकते हैं, लिहाजा पुलिस अधिकारी अब इस मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं.