मंदसौर। एमपी में भारी बारिश का दौर पिछले दो दिनों से जारी है. तेज बारिश के बाद गांधी सागर बांध के पांच गेट खोल दिए गए हैं, जिससे हजालों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. गांधी सागर बांध के केचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद गेट खोलने का फैसला लिया गया है.
मंदसौर में बारिश को लेकर पहले ही रेड अलर्ट जारी किया गया था. रतलाम, उज्जैन, नागदा, मंदसौर, इंदौर केचमेंट एरिया में ज्यादा बारिश होने से गांधी सागर बांध के पांच गेट खोले गए हैं.
कोटा प्रशासन को अलर्ट जारी कर गेट खोलने की सूचना दी गई और निचले इलाकों में बसे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही गई है. जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने नीमच कलेक्टर और कोटा कलेक्टर से इस मामले में बात की है. पिछले साल मंदसौर में ज्यादा बारिश के चलते कई गांव में बाढ़ के हालात बने थे. जिससे कई लोग बेघर हो गए थे.
इस साल प्रशासनिक अमले ने पूरी तरह से इंतजाम को लेकर लगातार निचले इलाकों का दौरा कर पुलिस अमले को मुस्तैद कर दिया है, जिससे लोगों को बारिश में संभाला जा सके.