मंदसौर। बीती रात दलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बानी खेड़ी में पूर्व सरपंच के यहां चल रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान बनाए जा रहे खाने में अचानक Gas leakage होने से 22 लोग झुलस गए. इस घटना में बीच-बचाव करने गए दलोदा थाना के 3 पुलिसकर्मी भी शामिल है. घायलों का इलाज दलोदा और मंदसौर के अस्पतालों में किया जा रहा है. हालांकि गैस लिकेज के बाद हुई आगजनी की इस घटना में किसी भी व्यक्ति के गंभीर तौर पर झुलसने की बात सामने नहीं आई है. 3 लोगों को छोड़कर बाकी के सभी लोगों का प्राथमिक उपचार कर वापस घर भी रवाना कर दिया गया है. (Fire during manglik program in mandsaur)
Chhindwara MP Fire छिंदवाड़ा में मकान में लगी आग से बच्ची की मौत, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे
लीकेज बंद करने की कोशिश में झुलसे लोगः मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ग्राम बानी खेड़ी में पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सूर्यवंशी के यहां गोनी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान बनाए जा रहे हैं खाने में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गई. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग लिकेजिंग को बंद करने के लिए दौड़ पड़े और वे आग के भपके से झुलस गए. घटना के बाद तत्काल दलोदा थाने के आरक्षक नवनीत उपाध्याय, संदीप पुरोहित और उमंग शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सिलेंडर में हो रही लिकेजिंग को काबू कर लिया. लेकिन इसी दौरान वे तीनों भी झुलस गए. इस घटना में कुल 22 लोगों के झुलसने की बात सामने आई है. घटना के तत्काल बाद झुलसने वाले लोगों को उपचार के लिए दलोदा के गीतांजलि अस्पताल और मंदसौर जिला अस्पताल रवाना किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर रवाना कर दिया गया. 3 लोगों का इलाज अभी भी गीतांजलि अस्पताल में जारी है. वैसे सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. दलोदा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. (People got scorched while trying to stop leakage)