मंडला। माधोपुर गांव के अंजनिया चौकी इलाके का एक 16 साल का नाबालिग बीते सात महीनों से लापता है. पर उसका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है. बेटे की तलाश में परिवार दर- दर भटक रहा है.
परिवार का आरोप है कि गांव का ही रहने वाले ड्राइवर के साथ 17 अप्रैल को नाबालिग गया था. जिसके बाद से वो लापता है. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई. लेकिन अब तक पुलिस के हाथों कोई सुराग नहीं लगा है.
लापता नाबालिग के माता- पिता हर रोज उसके आने का इंतजार करते हैं, लेकिन उनका इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा है. साथ ही महीनों से अंजनिया चौकी के चक्कर काट रहे हैं. नाबालिग के पिता दद्दू यादव ने बताया कि जिला कलेक्टर और एसपी से उम्मीद है कि वे उनकी गुहार सुनेंगे और उनकी मदद करेंगे.