मंडला। जिले के डुंगरिया गांव में पति और पत्नी के बीच विवाद में पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मामला जिले से करीब 25 किलोमीटर दूर गांव डुंगरिया का है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश बरामद कर ली है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि घर में पति-पत्नी के झगड़े को पड़ोसी ने सुना था और दूसरे दिन सुबह इसी घर से बच्चे के रोने की आवाज आई, लेकिन घर में बाहर से ताला लगा हुआ था. लोगों ने पुलिस को खबर की. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ताला तोड़ा तो घर में महिला की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी.
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर डुंगरिया गांव में विनीता नरेटी अपने पति और तीन साल की बच्ची के साथ रहती थी. पड़ोसी को किसी अनहोनी की आशंका हुई और उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डायल 100 गांव पहुंची और पुलिस ने ताला तोड़कर देखा तो पत्नी के गले में धारदार हथियार से चोट के निशान थे और महिला की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से पति फरार है, जिसकी तलाश कोतवाली पुलिस कर रही है. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.