मंडला। जिले की नैनपुर तहसील के पास ग्राम पीपरदोन में तेज बारिश के चलते एक मकान गिर गया, जिसमे एक महिला दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
महिला मकान में अकेली रहती थी. उसके परिवार में कोई नहीं था. महिला के पति और बच्चे की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. घटना देर रात की होने के कारण गांव वालों को खबर ही नहीं लगी. मकान गिरने की खबर जब ग्रामीणों को लगी तो मलवा हटाया गया, जिसमें दबी हुई महिला दम तोड़ चुकी थी.
घटना की सूचना पांडिवारा चौकी को दी गई, जिसके बाद घटना स्थल पहुंच कर पुलिस ने पंचनामा के बाद महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नैनपुर भेज दिया.