ETV Bharat / state

मंडला सीट के प्रत्याशियों का सियासी भाग्य तय करेंगे 19 लाख वोटर्स, 29 अप्रैल को होगा मतदान - जानकारी

मंडला लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख से अधिक मतदाता हैं, जो इस लोकसभा सीट पर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

मंडला लोकसभा क्षेत्र के वोटर्स
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 1:28 PM IST

मंडला। लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम दल कमर कस चुके हैं. बात अगर मंडला लोकसभा क्षेत्र की करें, तो यहां 19 लाख से अधिक मतदाता हैं, जो इस लोकसभा सीट पर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें मंडला जिले की 3, डिंडौरी और सिवनी की 2-2, जबकि नरसिंहपुर जिले की एक सीट आती है.

मंडला सीट के प्रत्याशियों का सियासी भाग्य तय करेंगे 19 लाख वोटर्

इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में करीब 19 लाख मतदाता हैं, जो आने वाले 29 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. करीब साढ़े 400 किलोमीटर के एरिया में फैला मंडला लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट के तहत आने वाली 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर कांग्रेस तो 2 पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार यहां से बीजेपी ने फग्गन सिंह कुलस्ते पर एक बार फिर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने कमल सिंह मरावी पर दांव खेला है.


मंडला लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 लाख 49 हजार 412 महिला-पुरुष मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 9 लाख 81 हजार 774, जबकि महिला मतदाता 9 लाख 67 हजार 615 हैं. थर्ड जेंडरों की संख्या 23 है.

विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से मतदाता
शहपुरा विधानसभा क्षेत्र-

पुरूष मतदाता-1 लाख 26 हजार 81
महिला मतदाता- 1 लाख 26 हजार 683


डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र-
पुरूष मतदाता-1 लाख 18 हजार 173
महिला मतदाता- 1 लाख 18 हजार 359


बिछिया विधानसभा क्षेत्र-
पुरूष मतदाता- 1 लाख 20 हजार 492
महिला मतदाता- 1 लाख 22 हजार 383


निवास विधानसभा क्षेत्र-
पुरूष मतदाता- 1 लाख 21 हजार 850
महिला मतदाता- 1 लाख 24 हजार 58


केवलारी विधानसभा क्षेत्र-
पुरूष मतदाता- 1 लाख 23 हजार 560
महिला मतदाता- 1 लाख 18 हजार 748


लखनादौन विधानसभा क्षेत्र-
पुरूष मतदाता- लाख 40 हजार 45
महिला मतदाता- 1 लाख 34 हजार 837


नरसिंपुर और गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र-
पुरुष मतदाता- 1 लाख 5 हजार 90 पुरुष
महिला मतदाता- 96 हजार 966

मंडला लोकसभा क्षेत्र में लिंगानुपात देखें तो यहां एक हजार पुरूषों के मुकाबले एक हजार 4 महिलाएं हैं. चुनाव आयोग ने इस बार यहां 70 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है.

मंडला। लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम दल कमर कस चुके हैं. बात अगर मंडला लोकसभा क्षेत्र की करें, तो यहां 19 लाख से अधिक मतदाता हैं, जो इस लोकसभा सीट पर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें मंडला जिले की 3, डिंडौरी और सिवनी की 2-2, जबकि नरसिंहपुर जिले की एक सीट आती है.

मंडला सीट के प्रत्याशियों का सियासी भाग्य तय करेंगे 19 लाख वोटर्

इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में करीब 19 लाख मतदाता हैं, जो आने वाले 29 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. करीब साढ़े 400 किलोमीटर के एरिया में फैला मंडला लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट के तहत आने वाली 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर कांग्रेस तो 2 पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार यहां से बीजेपी ने फग्गन सिंह कुलस्ते पर एक बार फिर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने कमल सिंह मरावी पर दांव खेला है.


मंडला लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 लाख 49 हजार 412 महिला-पुरुष मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 9 लाख 81 हजार 774, जबकि महिला मतदाता 9 लाख 67 हजार 615 हैं. थर्ड जेंडरों की संख्या 23 है.

विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से मतदाता
शहपुरा विधानसभा क्षेत्र-

पुरूष मतदाता-1 लाख 26 हजार 81
महिला मतदाता- 1 लाख 26 हजार 683


डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र-
पुरूष मतदाता-1 लाख 18 हजार 173
महिला मतदाता- 1 लाख 18 हजार 359


बिछिया विधानसभा क्षेत्र-
पुरूष मतदाता- 1 लाख 20 हजार 492
महिला मतदाता- 1 लाख 22 हजार 383


निवास विधानसभा क्षेत्र-
पुरूष मतदाता- 1 लाख 21 हजार 850
महिला मतदाता- 1 लाख 24 हजार 58


केवलारी विधानसभा क्षेत्र-
पुरूष मतदाता- 1 लाख 23 हजार 560
महिला मतदाता- 1 लाख 18 हजार 748


लखनादौन विधानसभा क्षेत्र-
पुरूष मतदाता- लाख 40 हजार 45
महिला मतदाता- 1 लाख 34 हजार 837


नरसिंपुर और गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र-
पुरुष मतदाता- 1 लाख 5 हजार 90 पुरुष
महिला मतदाता- 96 हजार 966

मंडला लोकसभा क्षेत्र में लिंगानुपात देखें तो यहां एक हजार पुरूषों के मुकाबले एक हजार 4 महिलाएं हैं. चुनाव आयोग ने इस बार यहां 70 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है.

Intro:मण्डला लोकसभा क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा सीट शामिल हैं जिनमे मण्डला जिले की तीन डिंडौरी जिले की दो,सिवनी जिले की दो और नरसिंहपुर की एक सीट है,इन सभी आठ विधानसभा की सीटों के आंकड़ों के अनुशार इस लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख से ज्यादा मतदाता हैं जो आगामी 29 अप्रेल को होने वाले चुनाव में 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।


Body:मण्डला लोकसभा क्षेत्र का विस्तार करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर तक फैला हुआ है अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस लोकसभा सीट में चार जिलों आठ विधानसभा सीटें शामिल है जिनमें से 6 पर कॉंग्रेश का तो 2 पर भाजपा का कब्जा है अब बात करें कुल मतदाताओं की तो मण्डला लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 49 हज़ार 412 महिला पुरुष मतदाता शामिल हैं,जिनमें 9 लाख 81 हज़ार 774 पुरूष तो 9 लाख 67 हज़ार 615 महिला मतदाता हैं वहीं अगर थर्ड जेंडर या दूसरे मतदाताओं की बात की जाए तो इनकी संख्या 23 है,अब अगर विधानसभा के हिसाब से बात की जाए तो शाहपुरा में 1 लाख 26 हज़ार 81 पुरुष,तो 1 लाख 26 हज़ार 683 महिला मतदाता हैं जिनका कुल आंकड़ा 2 लाख 52 हज़ार 765 हो जाता है।डिंडोरी में 1 लाख 18 हज़ार 173 पुरुष,1 लाख 18 हज़ार 359 महिला और कुल 2 लाख 36 हज़ार 543 कुल मतदाता हैं,बिछिया में कुल 2 लाख 42 हज़ार 876 मतदाता हैं जिनमे 1 लाख 20 हज़ार 492 पुरुष,1 लाख 22 हज़ार 383 महिला,निवास में 2 लाख 45 हज़ार,912 कुल मतदाता तो महिला 1 लाख 24 हज़ार 58 और 1 लाख 21 हज़ार 850 पुरूष मतदाता है,मण्डला विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 26 हज़ार 483 पुरूष और 1 लाख 25 हज़ार 583 महिला मतदाता मिला कर कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 52 हज़ार 29 है।सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा सीट पर 1 लाख 23 हज़ार 560 पुरूष और 1 लाख 18 हज़ार 748 महिला मतदाताओं को मिला कर 2 लाख 42 हज़ार 345 कुल मतदाता हैं,लखनादौन में 2 लाख 74 हज़ार 885 कुल मतदाताओं में पुरषो की संख्या 1 लाख 40 हज़ार 45 तो महिलाओं की संख्या 1 लाख 34 हज़ार 837 मतदाता हैं।मण्डला में शामिल नरसिंहपुर की गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 5 हज़ार 90 पुरुष और 96 हज़ार 966 महिला मतदाता मिला कर कुल 2 लाख 2 हज़ार 57 मतदाता हैं


Conclusion:मण्डला लोकसभा क्षेत्र का अगर लिंगानुपात देखे तो यहाँ 1 हज़ार पुरूषों के मुकाबले 1 हज़ार 4 महिला मतदाता हैं वहीं निवास विधानसभा क्षेत्र में 1018 तो बिछिया में 1016 महिला मतदाता प्रति 1 हज़ार पुरूष मतदाओं के मुकाबले में हैं।और पूरे लोकसभा क्षेत्र का जेंडर रेश्यो देखें तो यह 986 है जिसमे 1 हज़ार पुरूषों के मुकाबले 923 महिला गोटेगांव में है जो आठ विधानसभा क्षत्रों में सबसे कम है।अब अगर चुनाव आयोग का लक्ष्य की बात की जाए तो इन चुनावों में जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश चंद्र जाटिया ने 70 %से ज्यादा मतदान का लक्ष्य रखा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.