ETV Bharat / state

अंजनियां चौकी में आया अजब मामला, नाली,पुलिया के साथ सीसी रोड चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ग्रामीण - CC Road theft report

मंडला के अंजनिया चौकी में ग्राम पंचायत करियागांव के लोगों गांव में रोड का निर्माण सिर्फ कागजातों में होने की रिपोर्ट लिखवाई है. वहीं सरपंच सचिव के द्वारा सरकारी रुपयों का बंदरबांट करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Villagers reached to police station for theft report of CC Road in mandala
चौकी में सीसी रोड की चोरी की रिपोर्ट
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:56 PM IST

मंडला। जिले की अंजनिया चौकी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया, जिससे प्रभारी भी उस समय असमंजस में पड़ गए जब ग्राम पंचायत करियागांव की दर्जनों महिलाएं और पुरुष थाने गांव से पुलिया, सीसी रोड और नाली चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे.

चौकी में सीसी रोड की चोरी की रिपोर्ट

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा कि 2016 एक लाख रुपये में प्राथमिक शाला और वार्ड 14 के बीच और 2017 में वार्ड 13 के बीच पांच लाख की सीसी रोड बनाई गई थी, इसके साथ ही करियागांव बस्ती में दो बार सीसी रोड का निर्माण हुआ. वही 2015 में पांच लाख रुपये खर्च कर पुलिया बनाई गई, साथ ही 2016 में 14 लाख खर्च कर पुलिया और रोड बनाई गई जो चोरी हो गयी है.

इसके साथ ही कुछ और निर्माण काम हैं जो कागजों में तो कम्प्लीट है और राशि का आहरण भी किया जा चुका है लेकिन हकीकत में ये निर्माण हुए भी नहीं और सरपंच सचिव के द्वारा सरकारी रुपयों का बंदरबांट कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि ये निर्माण सिर्फ दस्तावेजों में हुए हैं और मौके पर नहीं हैं, मतलब चोरी हो गए जिन्हें पुलिस प्रभारी खोजने में मदद करें और चोरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.

मंडला। जिले की अंजनिया चौकी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया, जिससे प्रभारी भी उस समय असमंजस में पड़ गए जब ग्राम पंचायत करियागांव की दर्जनों महिलाएं और पुरुष थाने गांव से पुलिया, सीसी रोड और नाली चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे.

चौकी में सीसी रोड की चोरी की रिपोर्ट

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा कि 2016 एक लाख रुपये में प्राथमिक शाला और वार्ड 14 के बीच और 2017 में वार्ड 13 के बीच पांच लाख की सीसी रोड बनाई गई थी, इसके साथ ही करियागांव बस्ती में दो बार सीसी रोड का निर्माण हुआ. वही 2015 में पांच लाख रुपये खर्च कर पुलिया बनाई गई, साथ ही 2016 में 14 लाख खर्च कर पुलिया और रोड बनाई गई जो चोरी हो गयी है.

इसके साथ ही कुछ और निर्माण काम हैं जो कागजों में तो कम्प्लीट है और राशि का आहरण भी किया जा चुका है लेकिन हकीकत में ये निर्माण हुए भी नहीं और सरपंच सचिव के द्वारा सरकारी रुपयों का बंदरबांट कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि ये निर्माण सिर्फ दस्तावेजों में हुए हैं और मौके पर नहीं हैं, मतलब चोरी हो गए जिन्हें पुलिस प्रभारी खोजने में मदद करें और चोरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.

Intro:एम पी अजब है सबसे गजब है और गजब है यहाँ का सिस्टम जो लाखों रुपये जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार हड़प कर जाते हैं और डकार तक नहीं लेते ऐसा ही कुछ मामला है ग्राम पंचायत करियागांव का जहाँ 2015 से लेकर 2019 तक पचासों लाख का निर्माण कार्य कागजों में करा दिया गया और पैसे निकाल लिए गए,अब ग्रामीण पुलिस के पास रपट दर्ज कराने पहुंचे हैं।

Body:मंडला जिले की अंजनिया चौकी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया और प्रभारी भी उस समय असमंजस में पड़ गए जब ग्राम पंचायत करियागांव की दर्जनों महिलाएं और पुरुष थाने में आ धमके और कहने लगे हमारे गांव से पुलिया, सीसी रोड और नाली चोरी हो गई है। ग्रामीणों ने आवेदन देकर कहा कि 2016 में 10 लाख रुपये से प्राथमिक शाला और वार्ड नम्बर 14 के बीच तथा 2017 में वार्ड 13 के बीच 5 लाख की सी सी रोड बनाई गई,इसके साथ ही करियागांव बस्ती में दो बार सी सी रोड का निर्माण हुआ,2015 में एक पुलिया 5 लाख रुपये से बनाई गई साथ ही 2016 में 14 लाख खर्च कर पुलिया और रोड बनाई गई जो चोरी हो गयी है इसके साथ ही कुछ और निर्माण कार्य हैं जो कागजों में तो कम्प्लीट है लेकिन और राशि का आहरण भी किया जा चुका है लेकिन हकीकत में ये निर्माण हुए भी नहीं और सरपंच सचिव के द्वारा सरकारी रुपयों का बंदरबांट किया गया।ग्रामीणों का कहना है कि दस्तावेजों में ये निर्माण हुए हैं और मौके पर नहीं हैं मतलब चोरी हो गए जिन्हें पुलिस प्रभारी खोजने में मदद करें और चोरो के खिलाप उचित कार्यवाही करें।


।Conclusion:ग्रामीणों के अनुसार 2015 से लेकर 2019 तक नाली पुलिया और सीसी रोड के निर्माण कार्य कागजों में तो कर दिए गए और राशि भी सचिव सरपंच की मिली भगत से निकाल ली गयी लेकिन जब इन जगहों पर निर्माण कार्य की जानकारी उन्हें मिली तो मौके पर किसी तरह के भी निर्माण नहीं कराए गए हैं वही पूर्व सचिव पुरषोत्तम पटेल के द्वारा अपने पुत्र के खाते में भी राशि ट्रांसफर की गई जिससे पुरी तरह से यह बात सपष्ट हो जाती है की सरकारी रुपयों का बंदरबांट किया गया है जिसकी जाँच कर ग्रामीणों को विकास कार्य का लाभ और दोषियों को सजा दिलाई जाए।

बाइट-1- नर्मदा प्रसाद नागपुर,अंजनिया चौकी प्रभारी

बाइट-2- ग्रामीण पुरूष
बाइट-3- ग्रामीण महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.