ETV Bharat / state

महिनों से राशन को तरसते ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - MANDALA

मंडला जिले के बाजाडंडी थाना क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटो तक विरोध प्रदर्शन कर जाम किया. ग्रामीणों ने कई महीनों से राशन और कई दिनों से पानी नहीं मिलने कि वजह से जाम किया था.

Many vehicles are stuck in a jam for hours.
घंटो तक जाम में फसे रहें काई वाहन.
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 3:41 PM IST

मंडला। बीते 15 दिन से जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्रवासी पानी और महीनों से राशन के लिए मोहताज हैं. ग्रामीणों के घर में खाने के लिए पिछले तीन से चार महिनों से राशन तक नहीं हैं, बावजूद इसके अधिकारी पानी का पैसा वसूलनें आ जाते हैं. इन सभी समस्याओं के कारण ग्रामीणों काफी आक्रोशित हैं जिसके चलते ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौंके पर पहुंच कर ग्रामीणों को जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही.

घंटो तक जाम में फसे रहें काई वाहन.
घंटो तक लगा रहा जाम

मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग को ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम कर रोक दिया गया. पानी और राशन की समस्याओं के कारण बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चें खाली बर्तन लेकर जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचेऔर कई घंटो तक सड़क पर जाम किया. जिससे राजमार्ग के दोनों तरफ सैकड़ो की संख्या में वाहन घंटो तक फसें रहें. ग्रामीणों का कहना हैं कि जब तक उनकी समस्या का हल नहीं होगा तब तक यह जाम नहीं खुलेगा, मामले की जानकारी प्रशासन को लगने के बाद नायब तहसीलदार कन्हैया लाल डोंगरे ने मौंके पर पहुंचकर ग्रामीणों समझाया और जल्द पानी और राशन मुहैया कराने की बात कहीं.

मंडला। बीते 15 दिन से जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्रवासी पानी और महीनों से राशन के लिए मोहताज हैं. ग्रामीणों के घर में खाने के लिए पिछले तीन से चार महिनों से राशन तक नहीं हैं, बावजूद इसके अधिकारी पानी का पैसा वसूलनें आ जाते हैं. इन सभी समस्याओं के कारण ग्रामीणों काफी आक्रोशित हैं जिसके चलते ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौंके पर पहुंच कर ग्रामीणों को जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही.

घंटो तक जाम में फसे रहें काई वाहन.
घंटो तक लगा रहा जाम

मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग को ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम कर रोक दिया गया. पानी और राशन की समस्याओं के कारण बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चें खाली बर्तन लेकर जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचेऔर कई घंटो तक सड़क पर जाम किया. जिससे राजमार्ग के दोनों तरफ सैकड़ो की संख्या में वाहन घंटो तक फसें रहें. ग्रामीणों का कहना हैं कि जब तक उनकी समस्या का हल नहीं होगा तब तक यह जाम नहीं खुलेगा, मामले की जानकारी प्रशासन को लगने के बाद नायब तहसीलदार कन्हैया लाल डोंगरे ने मौंके पर पहुंचकर ग्रामीणों समझाया और जल्द पानी और राशन मुहैया कराने की बात कहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.