मंडला। नैनपुर तहसील में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया के साथ दूसरे नेताओं पर उस समय पानी की बौछार शुरू कर दी, जब वे नगर पालिका की वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस के बेरीकेट्स को फांदने का प्रयास कर रहे थे. वहीं पुलिस ने विक्रांत भूरिया सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है.
जम कर बरसे विक्रांत
मंडला जिले की नैनपुर तहसील में युवा कांग्रेस मोर्चा ने बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दाम, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर महापंचायत का आयोजन किया था. जिसके बाद यहां प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस आयोजन में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया पहुंचे थे. जिनका जगह-जगह स्वागत हुआ. इसके बाद महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर विक्रांत प्रदेश सरकार पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से गूंगी और बहरी है. जिसे न तो महंगाई से कोई मतलब है और न ही जनता की तकलीफों से सरोकार है.
खाली हो चुका खजाना, इसलिए सबसे ज्यादा वैट
विक्रांत भूरिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका सारा पैसा विधायकों को खरीदने में खर्च हो चुका है. ऐसे में सरकारी खजना पूरी तरह से खाली है. जिसे भरने के लिए सबसे ज्यादा वेट मध्यप्रदेश में लगाया जा रहा है और यहां सबसे ज्यादा महंगाई है.
कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस की गैर राजनीतिक किसान महापंचायत
पिक्चर अभी बाकी है
विक्रांत का कहना है कि यह महापंचायत और प्रदर्शन सिर्फ ट्रेलर है. कोरोना की गाइडलाइन के हटते ही युवा मोर्चा भोपाल का ऐतिहासिक घेराव करेगा. जिसकी पहले 3 मार्च को तैयारी थी लेकिन सरकार ने डरकर इससे पहले ही कोरोना की गाइडलाइंस लागू कर दी.
पानी की बौछार फिर गिरफ्तार
नगर पालिका नैनपुर के भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के खिलाफ नगर पालिका नैनपुर के घेराव का भी कार्यक्रम रखा गया था. जब विक्रांत भूरिया की अगुवाई में नगर पालिका घेराव के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के सदस्य और पदाधिकारी पहुंचे तो यहां प्रशासन द्वारा पहले से बेरीकेड लगाए गए थे, इन बेरीकेडस को फांद कर जब युवा मोर्चा के नेता और कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के भीतर जाने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने इन पर पानी की बौछार कर दी. साथ ही विक्रांत भूरिया के अलावा और अन्य कांग्रेसी नेताओं युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर थाने लाया गया.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी युवा मोर्चा द्वारा लगातार बढ़ रही महंगाई पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम सहित बेरोजगारी महिला अपराध के मुद्दों पर जगह-जगह कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंडला जिले की नैनपुर तहसील में यह आयोजन किया गया था.