मंडला। जिले के रामनगर में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आदिवासी महोत्सव का शुभारंभ किया गया. जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं पारंपरिक लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने लोगों को संबोधित भी किया.
इस कार्यक्रम में मंत्री रेणुका सिंह, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते के साथ ही राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके भी शामिल हुईं. इस आदिवासी महोत्सव में आदिवासी लोककला और पारम्परिक नृत्यों के आयोजन किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में आए लोकनर्तक दलों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी को आकर्षित किया. राजस्थान से आए कलाकारों ने भी जमकर झूमर और चकरी नृत्य से समा बांधा.
इस कार्यक्रम का स्थानीय विधायक नारायण सिंह पट्टा और निवास क्षेत्र के विधायक अशोक मर्सकोले के द्वारा आदिवासी महापंचायत के समर्थन से बहिष्कार किया गया था, लेकिन ये बेअसर रहा और करीब 20 हज़ार की संख्या में लोग रामनगर पहुंचे. वहीं विरोध में धरना दे रहे लोगों की संख्या उंगलियों में गिनी जाने लायक रही.