मंडला। केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सड़क हादसे में में बाल-बाल बचे. कुलस्ते अपने गृह ग्राम जेवरा से बीजेपी कार्यालय मंडला जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई, उन्हें मामूली चोट आई है.
केंद्रीय मंत्री की इनोवा कार को सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि हादसे में केंद्रीय मंत्राी बाल-बाल बच गए. उन्हें मामूली चोट आई है.
केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का मानना कि जिस जगह पर उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. वहीं पर किसी बुरी ताकत का साया है, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई है.