मंडला। NH-30 में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां घाट में ट्रक गिरने से चालक ट्रक के केबिन में ही फंस गया. प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को रेसक्यू कर बाहर निकाला गया, फिलहाल घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा
NH-30 के मार्ग से रायपुर से मंडला आ रहा ट्रक अंजनिया के बड़े घाट में पलटकर 20 फिट नीचे गिर गया, हादसे के दौरान ट्रक चालक के वाहन के केबिन में फंसा रहा गया. घटना की जानकारी के बाद, मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने ट्रक चालक को करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला. फिल हाल हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है.
जबलपुर प्लेन लैंडिंग के दौरान फटा टायर, रनवे से फिसला विमान, सभी फ्लाइट हुईं कैंसिल
घायल का इलाज जारी
ट्रक हादसे में रेस्क्यू के बाद घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए मंडला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चालक का इलाज जारी है. फिलहाल चालक की हालात स्थिर बताई जा रही है.
क्यो हो रहे हादसे
लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए पिछले पांच साल से अंजनिया के बड़े घाट को एक्सीडेंट जोन बनाया गया है. कई लोग इस घाट पर जान गवां चुके हैं, इसे देखते हुए प्रशासन के द्वारा यहां ब्रेकर भी बनवा दिए गये हैं, लेकिन ब्रेकर के अलावा यहां कोई रिफ्लेक्टर और संकेतक नहीं लगे हैं, जिससे तेज रफ्तार को चालक संकेतक देखकर नियंत्रित कर सके. सामने अचानक ब्रेकर आने के दौरान चालक वाहन को नही संभाल पाता है और हादसे का शिकार हो जाता है.