ETV Bharat / state

VIDEO: एक बार फिर सड़क पर घूमती नजर आई बाघिन, राहगीरों ने किया कैमरे में कैद - पेंच नेशनल पार्क

बाघिन का देर रात सड़क पर घुमते हुए वीडियो सामने आया है.

बाघिन
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 2:38 PM IST

मंडला। सोमवार देर रात पेंच नेशनल पार्क सिवनी के बफर जोन के पास खवासा की तुरिया रोड पर एक बाघिन घूमती हुई नजर आई है. यहां कुछ राहगीरों ने बाघिन को देखा, आम सड़क पर अचानक बाघिन के आने से लोग डर गए. हालांकि कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया.

बाघिन
undefined

ये कोई पहला मामला नहीं है, जब इस तरह से सड़क पर बाघिन दिखी है. एक बार फिर सिवनी के पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन में बाघिन को सड़क पर देखकर लोग रोमांचित और भयभीत दोनों हो गए. हालांकि राहत की बात ये रही कि बाघिन ने यहां किसी पर कोई हमला नहीं किया. वहीं सड़क पर बाघिन का देखा जाना आम लोगों के लिए खतरे का संकेत हैं. अब देखना होना कि वन विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.

बता दें कि राहगीरों द्वारा तीसरी बार बाघिन को इलाके में घूमते हुए देखा गया है. कुछ लोगों ने बाघिन का सड़क पार करते समय वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन कुछ देर सड़क के बीचोंबीच घूमती है, फिर सड़क पार कर जंगल में चली जाती है.

मंडला। सोमवार देर रात पेंच नेशनल पार्क सिवनी के बफर जोन के पास खवासा की तुरिया रोड पर एक बाघिन घूमती हुई नजर आई है. यहां कुछ राहगीरों ने बाघिन को देखा, आम सड़क पर अचानक बाघिन के आने से लोग डर गए. हालांकि कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया.

बाघिन
undefined

ये कोई पहला मामला नहीं है, जब इस तरह से सड़क पर बाघिन दिखी है. एक बार फिर सिवनी के पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन में बाघिन को सड़क पर देखकर लोग रोमांचित और भयभीत दोनों हो गए. हालांकि राहत की बात ये रही कि बाघिन ने यहां किसी पर कोई हमला नहीं किया. वहीं सड़क पर बाघिन का देखा जाना आम लोगों के लिए खतरे का संकेत हैं. अब देखना होना कि वन विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.

बता दें कि राहगीरों द्वारा तीसरी बार बाघिन को इलाके में घूमते हुए देखा गया है. कुछ लोगों ने बाघिन का सड़क पार करते समय वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन कुछ देर सड़क के बीचोंबीच घूमती है, फिर सड़क पार कर जंगल में चली जाती है.

सिवनी ब्रेकिंग--

फिर सड़क पर घूमती नज़र आई बाघिन,

राहगीरों ने किया अपने कैमरे में कैद,पैंच नेशनल पार्क के वफर जोन खवासा के पास टुरिया में दिखी बाघिन


अब अक्सर सड़क पर चहल कदमी करती नज़र आने लगी है बाघिन,तीसरी बार रोड पर राहगीरों ने देखा बाघिन को पेंच नेशनल पार्क के वफर जोन में खवासा के तुरिया रॉड पर रात को कुछ राहगीरों को बाघिन दिखी उन्होंने इसका आराम से वीडियो भी बनाया,बाघिन सड़क पर घूमते हुए फिर इस पार से उस पार जाती दिखाई दी,बता दें कि इस से पहले राहगीरों ने ही अपने नन्हें शावको को मुँह पर उठा कर ले जाते हुए बाघिन को कैद किया था इसके दो तीन दिन बाद रात को कुछ लोगों ने इसे फिर देखा और इसे कैमरे में कैद किया था यह तीसरी बार है जब फिर से बाघिन अकेली ही  सड़क पर  घूमती दिखाई दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.