ETV Bharat / state

वित्तमंत्री ने मंडला में किया था ये वादा, अब भी है अधूरा

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 3:23 PM IST

जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण पर वित्तमंत्री का बयान चुनावी जुमला बनकर रह गया है. मामले में जांच होनी थी जो अभी तक नहीं हो पाई है.

mandala

मंडला। जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच कराने का वित्तमंत्री द्वारा दिया गया भरोसा भी चुनावी वादों की तरह निकला. वित्तमंत्री ने 4 माह पहले कलेक्टर से गड़बड़ी की जांच कराने की बात कही थी, लेकिन अबतक मामले की कोई जांच नहीं हुई.

वित्त मंत्री का बयान बना चुनाव जुमला

जीडीसीएल कंपनी ने वर्ष 2015 में डोभी से लेकर मंडला तक जबलपुर-रायपुर 80 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण शुरू किया था. करीब 252 करोड़ रुपये के सड़क बनाने के इस पूरे प्रोजेक्ट को 18 महीने में पूरा करना था, लेकिन 4 साल गुजर जाने के बाद भी काम अधूरा पड़ा है.

जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग कि निर्माण में जमकर गड़बड़ी भी हुई है. मामले की शिकायत वित्तमंत्री तरुण भनोट से की गई है. लोगों की शिकायत पर वित्तमंत्री ने घटिया राजमार्ग निर्माण की कलेक्टर द्वारा जांच करने को कहा था, लेकिन चार महीने गुजर जाने के बाद भी कोई जांच नहीं हुई है.

कंपनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया. कंपनी मजदूरों समेत सप्लायरों को समय पर पेमेंट न करने के कारण विवादों में घिरी रही, जिस वजह से कुछ महीने कंपनी को निर्माण कार्य बंद रखना पड़ा. इसी दौरान कंपनी द्वारा किये गये घटिया निर्माण की पोल खुलने लगी. डोभी से लेकर मंडला तक कंपनी ने जितना भी निर्माण किया था, उसमें जगह जगह दरारें और गड्ढे दिखाई देने लगे.

मामले की संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी दौरान 26 जनवरी को प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोट जब मंडला पहुंचे तो उनसे भी मामले की शिकायत की गई. वित्तमंत्री ने मामले की कलेक्टर से जांच करवाने की बात कही थी,लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ

मंडला। जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच कराने का वित्तमंत्री द्वारा दिया गया भरोसा भी चुनावी वादों की तरह निकला. वित्तमंत्री ने 4 माह पहले कलेक्टर से गड़बड़ी की जांच कराने की बात कही थी, लेकिन अबतक मामले की कोई जांच नहीं हुई.

वित्त मंत्री का बयान बना चुनाव जुमला

जीडीसीएल कंपनी ने वर्ष 2015 में डोभी से लेकर मंडला तक जबलपुर-रायपुर 80 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण शुरू किया था. करीब 252 करोड़ रुपये के सड़क बनाने के इस पूरे प्रोजेक्ट को 18 महीने में पूरा करना था, लेकिन 4 साल गुजर जाने के बाद भी काम अधूरा पड़ा है.

जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग कि निर्माण में जमकर गड़बड़ी भी हुई है. मामले की शिकायत वित्तमंत्री तरुण भनोट से की गई है. लोगों की शिकायत पर वित्तमंत्री ने घटिया राजमार्ग निर्माण की कलेक्टर द्वारा जांच करने को कहा था, लेकिन चार महीने गुजर जाने के बाद भी कोई जांच नहीं हुई है.

कंपनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया. कंपनी मजदूरों समेत सप्लायरों को समय पर पेमेंट न करने के कारण विवादों में घिरी रही, जिस वजह से कुछ महीने कंपनी को निर्माण कार्य बंद रखना पड़ा. इसी दौरान कंपनी द्वारा किये गये घटिया निर्माण की पोल खुलने लगी. डोभी से लेकर मंडला तक कंपनी ने जितना भी निर्माण किया था, उसमें जगह जगह दरारें और गड्ढे दिखाई देने लगे.

मामले की संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी दौरान 26 जनवरी को प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोट जब मंडला पहुंचे तो उनसे भी मामले की शिकायत की गई. वित्तमंत्री ने मामले की कलेक्टर से जांच करवाने की बात कही थी,लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ

Intro:7-6-19 मंडला जिले की निवास विधानसभा से राहुल सिसौदिया की स्पेसल खबर

स्लग- वित्तमंत्री के आदेश की उड़ रही धज्जियां, घटियां निर्माण की नही हो रही जाँच

ऐंकर-बीते दिनों मंडला आगमन पर प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भानोट का मंडला आगमन हुआ था इस दौरान उन्होंने जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की जाँच के लियें कहाँ था लेकिन आज तक उक्त निर्माण कंम्पनी पर कोई कार्यवाही होती नजर नही आरही हैं जबकि जाँच के आदेश दिये हुऐ चार महीने बीत चुके हैं। Body:जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जीडीसीएल कंम्पनी द्वारा बीते चार वर्षों से किया जारहा हैं लेकिन महज 80 किमी का निर्माण उक्त कंपनी आज तक पूर्ण नही कर पाई हैं। अनुबंध के मुताबिक राजमार्ग का निर्माण कंम्पनी को 18 महीने में पूर्ण करना था, लेकिन कंपनी समय पर मजदूरों और सप्लायरों का पैमेंट न देने के कारण ज्यादा तर काम बंद रहा जिस कारण आये दिन कंपनी की शिक़वे शिकायतें होने लगी जिससे कंपनी प्रबंधन ने अत्याधुनिक मशीनों का स्तेमाल करने की वजाये पुराने जमाने की टेक्निक का स्तेमाल करते हुऐ गांव की सीसी रोड की तर्ज पर गेंती फावड़े से मजदूरों द्वारा निर्माण करना शुरू कर दिया था जिस नतीजा ये निकला कि कंपनी ने अब्तलक जितना निर्माण किया हैं उस निर्माण में जगह जगह बड़ी बड़ी दरारें और गड्ढे दिखाई देने लगें जिससे राजमार्ग पर भविष्य दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ता जारहा है व कंपनी द्वारा स्तेमाल कियें गयें घटियां सामिग्री की पोल खुलती नजर आरही हैं। जिसकी शिकायत मंडला आगमन पर प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भानोट से की गई थी, वही जिले के लोगो की शिकायत पर वित्तमंत्री ने घटिया राजमार्ग निर्माण की कलेक्टर द्वारा जाँच करने को कहा था जिस बात को कहें हुऐ करीब चार महीने से अधिक समय होने को है लेकिन आज तलक जाँच नही हुई हैं और कंपनी द्वारा दिन पे दिन घटिया सामिग्री से निर्माण किया जारहा हैं।।Conclusion:जीडीसीएल कंपनी ने जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण वर्ष 2015 में डोभी से लेकर मंडला तक 80 किमी का निर्माण कार्य शुरू किया था जो 18 महीनें में पूर्ण करना था जिसकी कीमत करीब 252 करोड़ रूपये बताई जारही हैं। बतादें शुरुआत से ही कंपनी द्वारा राजमार्ग में घटिया सामिग्री के स्तेमाल की वजह तथा मजदूरों सहित सप्लायरों को समय पर पैमेंट न करने के कारण विवादों में घिरी रही जिस वजह से कुछ महीने कंपनी को निर्माण कार्य बंद रखना पड़ा, इसी दौरान कंपनी द्वारा किये गयें घटिया निर्माण की पोल खुलने लगी डोभी से लेकर मंडला तक कंपनी ने जितना भी निर्माण किया था उसमें जगह जगह दरारें और गड्ढे दिखाई देने लगें जिसकी शिकायत कई दफा सम्बंधित अधिकारियो से की गई लेकिन उक्त कंपनी या ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नही हुई। इसी दौरान 26 जनवरी 19 को प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भानोट का मंडला आगमन हुआ तो जिले के जागरूक नागरिकों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के घटिया सामिग्री से निर्माण की शिकायत की गई जिस पर संज्ञान लेते हुऐ वित्तमंत्री ने कहाँ था कि हम कलेक्टर द्वारा राजमार्ग की जाँच कराएंगे, इस बात को करीब चार महीने से अधिक समय होने को है लेकिन आजतक न तो घटिया निर्माण की जाँच हुई और नाही उक्त निर्माण कंपनी पर कोई कार्यवाही होती नजर आरही है।।

बाइट 1- तरुण भानोट - वित्तमंत्री मप्र
बाइट 1- जितेश पण्डे- स्थानीय

रिपोर्टर- राहुल सिसौदिया- निवास विधानसभा
7987536631
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.