ETV Bharat / state

किसान को खेत में मिला नवजात का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी - mandla news

निवास थाना क्षेत्र के सिमारिया गांव के खेत में एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यह नवजात खेत में काम कर रहे एक किसान को थैले में मिला था.

खेत में मिला नवजात का शव
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 1:17 PM IST

मंडला। निवास थाना क्षेत्र के सिमारिया गांव के खेत में एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यह नवजात खेत में काम कर रहे एक किसान को थैले में मिला था. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कराया गया.

किसान को खेत में मिला नवजात का शव
किसान गोपाल पन्द्रो ने बताया कि जब वह खेत पर आया तो उसकी नजर अचानक एक थैले पर पड़ी. जिसमें एक शिशु का पैर दिखाई दिया. जिसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना डायल 100 को दी. वहीं थाना प्रभारी जयवंत कोकड़िया ने बताया कि सूचना मिलने पर डायल 100 वाहन तत्काल मौके पर पहुंचा और शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. .

मंडला। निवास थाना क्षेत्र के सिमारिया गांव के खेत में एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यह नवजात खेत में काम कर रहे एक किसान को थैले में मिला था. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कराया गया.

किसान को खेत में मिला नवजात का शव
किसान गोपाल पन्द्रो ने बताया कि जब वह खेत पर आया तो उसकी नजर अचानक एक थैले पर पड़ी. जिसमें एक शिशु का पैर दिखाई दिया. जिसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना डायल 100 को दी. वहीं थाना प्रभारी जयवंत कोकड़िया ने बताया कि सूचना मिलने पर डायल 100 वाहन तत्काल मौके पर पहुंचा और शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. .
Intro:नवजात शिशु का थैले में शव मिलने से फैली सनसनी

एंकर/मंडला ज़िले के निवास थाना क्षेत्र के ग्राम सिमारिया के खेतों में एक लावारिश शिशु का शव मिलने से गांव में सननी फैल गई। बतादें सिमरिया गांव से कुछ ही दूरी पर पुलिया के पास खेत में काम कर रहे किसान की नजर एक थैले पर पड़ी तो उक्त किसान थैले में देखा कि एक नवजात शिशु मृतयु अवस्था में उसके अंदर रखा हुआ है। जिसकी सूचना उक्त किसान तत्काल डायल 100 को दी जिसकी सूचना पाकर मौके में पर पहुँचे निवास थाना पुलिस ने नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर शव पोस्टमार्टम के लियें डॉक्टरों को सौंप दिया हैं।

वही किसान गोपाल पन्द्रो का कहना है में अपने खेत पर आया हुआ था तो मेरी नजर अचानक एक थैले पर पड़ी तो मैने पास जाकर देखा उसमें एक बच्चे का पैर दिखाई दिया जिसकी सूचना मैने तत्काल डायल 100 दी जिसके बाद पुलिस ने नवजात का शव अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।
बाइट 1- गोपाल पंद्रो- किसान

थाना प्रभारी जयवंत कोकड़िया ने बताया कि किसी वक्ती ने डायल 100 को सूचन दी थी की सिमरिया गांव के खेतो में पुलिया के पास एक थैले में नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ जिसकी सूचना पाकर डायल 100 वाहन तत्काल मौके पर पहुँचा और सूचना मिलते ही में भी अपने हम राह स्टाप के स्थान पहुँच कर नवजात के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर शव का पोस्टमार्ट्म करा कर ग्रामीणों की उपस्तिथि में अंतिम संस्कार कर दिया है।

बाइट 2- जयवंत कोकड़िया-
थाना प्रभारी- निवास

Mpc10083Body:नवजात शिशु का थैले में शव मिलने से फैली सनसनी

एंकर/मंडला ज़िले के निवास थाना क्षेत्र के ग्राम सिमारिया के खेतों में एक लावारिश शिशु का शव मिलने से गांव में सननी फैल गई। बतादें सिमरिया गांव से कुछ ही दूरी पर पुलिया के पास खेत में काम कर रहे किसान की नजर एक थैले पर पड़ी तो उक्त किसान थैले में देखा कि एक नवजात शिशु मृतयु अवस्था में उसके अंदर रखा हुआ है। जिसकी सूचना उक्त किसान तत्काल डायल 100 को दी जिसकी सूचना पाकर मौके में पर पहुँचे निवास थाना पुलिस ने नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर शव पोस्टमार्टम के लियें डॉक्टरों को सौंप दिया हैं।

वही किसान गोपाल पन्द्रो का कहना है में अपने खेत पर आया हुआ था तो मेरी नजर अचानक एक थैले पर पड़ी तो मैने पास जाकर देखा उसमें एक बच्चे का पैर दिखाई दिया जिसकी सूचना मैने तत्काल डायल 100 दी जिसके बाद पुलिस ने नवजात का शव अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।
बाइट 1- गोपाल पंद्रो- किसान

थाना प्रभारी जयवंत कोकड़िया ने बताया कि किसी वक्ती ने डायल 100 को सूचन दी थी की सिमरिया गांव के खेतो में पुलिया के पास एक थैले में नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ जिसकी सूचना पाकर डायल 100 वाहन तत्काल मौके पर पहुँचा और सूचना मिलते ही में भी अपने हम राह स्टाप के स्थान पहुँच कर नवजात के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर शव का पोस्टमार्ट्म करा कर ग्रामीणों की उपस्तिथि में अंतिम संस्कार कर दिया है।

बाइट 2- जयवंत कोकड़िया-
थाना प्रभारी- निवास

Mpc10083Conclusion:नवजात शिशु का थैले में शव मिलने से फैली सनसनी

एंकर/मंडला ज़िले के निवास थाना क्षेत्र के ग्राम सिमारिया के खेतों में एक लावारिश शिशु का शव मिलने से गांव में सननी फैल गई। बतादें सिमरिया गांव से कुछ ही दूरी पर पुलिया के पास खेत में काम कर रहे किसान की नजर एक थैले पर पड़ी तो उक्त किसान थैले में देखा कि एक नवजात शिशु मृतयु अवस्था में उसके अंदर रखा हुआ है। जिसकी सूचना उक्त किसान तत्काल डायल 100 को दी जिसकी सूचना पाकर मौके में पर पहुँचे निवास थाना पुलिस ने नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर शव पोस्टमार्टम के लियें डॉक्टरों को सौंप दिया हैं।

वही किसान गोपाल पन्द्रो का कहना है में अपने खेत पर आया हुआ था तो मेरी नजर अचानक एक थैले पर पड़ी तो मैने पास जाकर देखा उसमें एक बच्चे का पैर दिखाई दिया जिसकी सूचना मैने तत्काल डायल 100 दी जिसके बाद पुलिस ने नवजात का शव अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।
बाइट 1- गोपाल पंद्रो- किसान

थाना प्रभारी जयवंत कोकड़िया ने बताया कि किसी वक्ती ने डायल 100 को सूचन दी थी की सिमरिया गांव के खेतो में पुलिया के पास एक थैले में नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ जिसकी सूचना पाकर डायल 100 वाहन तत्काल मौके पर पहुँचा और सूचना मिलते ही में भी अपने हम राह स्टाप के स्थान पहुँच कर नवजात के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर शव का पोस्टमार्ट्म करा कर ग्रामीणों की उपस्तिथि में अंतिम संस्कार कर दिया है।

बाइट 2- जयवंत कोकड़िया-
थाना प्रभारी- निवास

Mpc10083
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.