मंडला। जिले के नैनपुर तहसील के अतरिया गांव के तालाब में ग्रामीणों ने शाम के समय तैरती हुई लाश देखी, जिसकी सूचना नैनपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस नें मृतक के शव को तलाब से बाहर निकाला, मृतक दो दिनों से लापता था.
तालाब में तैरते मिली ग्रामीण की लाश, दो दिनों से था लापता
मंडला जिले के नैनपुर तहसील के अतरिया गांव के तलाब में दो दिन पहले युवक की लाश तैरती हुई मिली. पुलिस ने मौके से लाश को तालाब से निकाल कर कार्रवाई शुरु कर दी है
तालाब में तैरते मिली ग्रामीण की लाश दो दिनों से था लापता
मंडला। जिले के नैनपुर तहसील के अतरिया गांव के तालाब में ग्रामीणों ने शाम के समय तैरती हुई लाश देखी, जिसकी सूचना नैनपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस नें मृतक के शव को तलाब से बाहर निकाला, मृतक दो दिनों से लापता था.
Intro:मण्डला/नैनपुर तहसील के ग्राम अतरिया के तालाब में ग्रामीणों ने साम के समय तैरती हुई लाश देखी जिसकी सूचना नैनपुर थाने को दी गयी म्रतक दो दिन से लापता था।Body:मण्डला/नैनपुर के पास अतरिया गाँव मे लोगों को तालाब में किसी की लाश तैरती नज़र आई जिसकी सूचना तुरन्त ही पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस के द्वारा लाश को तालाब से बाहर निकाला गया जिसकी शिनाख्त ग्रामीणों के द्वारा कर ली गयी लाश ग्राम के ही मन्नू लाल वरकड़े की थी जो बीते 2 दिन से लापता था मन्नूलाल तालाब में मछली पकड़ने के लिये जाल डालने गया था पुलिस के अनुसार वह शराब पीने का आदी था और इसी के चलते वह तालाब में डूब गया होगा।मृतक घर मे अकेला रहता था और उसके बेटे बहु बाहर कमाने गए हुए हैं मन्नूलाल ग्राम की ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान में तुलाई का काम करता था ।
Conclusion:अतरिया ग्राम के कोटवार ने पुलिस को जानकारी दी, नैनपुर पुलिस ने लाश को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।
बाइट-कृष्ना मरकाम बेटी
बाइट- विवेचना अधिकारी मानिक पटले
Conclusion:अतरिया ग्राम के कोटवार ने पुलिस को जानकारी दी, नैनपुर पुलिस ने लाश को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।
बाइट-कृष्ना मरकाम बेटी
बाइट- विवेचना अधिकारी मानिक पटले