ETV Bharat / state

छात्रावास में छात्रों को मेन्यू के मुताबिक नहीं मिल रहा खाना, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं - hostel

विजयपुर छात्रावास में मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं दिए जाने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत कई बार किए जाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई है. वहीं बीईओ ने जांच समिति बनाकर मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

मेन्यू के मुताबिक नहीं मिल रहा खाना
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 2:39 PM IST

मंडला। जिले के जनपद शिक्षा केंद्र बीजाडांडी के विजयपुर छात्रावास में छात्रों को रोजाना एक जैसा खाना दिया जा रहा है. मेन्यू के हिसाब से कभी भी छात्रों को यहां भरपेट खाना नहीं मिलता है. छात्रावास के फर्श पर भी जगह-जगह गड्ढे हैं. छात्रों का कहना है कि उन्हें मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं मिलता है. रोज वही सब्जी, दाल, चावल दिया जाता है, कभी-कभी अंडा मिल जाता है.

मेन्यू के मुताबिक नहीं मिल रहा खाना
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रोज-रोज छात्रों को एक जैसा खाना दिया जाता है. मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं बनता है, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन सुनवाई आज तक नहीं हुई है.बीईओ संतोष गुप्ता मेन्यू के हिसाब से छात्रों को खाना नहीं दिए जाने की बात को नकारते हुए कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, फिर भी जल्द ही जांच समिति बनाकर इसकी जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मेन्यू के अनुसार बच्चों को हरी सब्जी, अंकुरित चना, राजमा-चावल, पूड़ी-सब्जी, अंडा, बिस्किट, दूध, चाय, फल मिलने का प्रावधान है, लेकिन कमीशन के खेल के कारण छात्रावास अधीक्षिका छात्रों के पेट पर डाका डाल रहे हैं.

मंडला। जिले के जनपद शिक्षा केंद्र बीजाडांडी के विजयपुर छात्रावास में छात्रों को रोजाना एक जैसा खाना दिया जा रहा है. मेन्यू के हिसाब से कभी भी छात्रों को यहां भरपेट खाना नहीं मिलता है. छात्रावास के फर्श पर भी जगह-जगह गड्ढे हैं. छात्रों का कहना है कि उन्हें मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं मिलता है. रोज वही सब्जी, दाल, चावल दिया जाता है, कभी-कभी अंडा मिल जाता है.

मेन्यू के मुताबिक नहीं मिल रहा खाना
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रोज-रोज छात्रों को एक जैसा खाना दिया जाता है. मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं बनता है, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन सुनवाई आज तक नहीं हुई है.बीईओ संतोष गुप्ता मेन्यू के हिसाब से छात्रों को खाना नहीं दिए जाने की बात को नकारते हुए कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, फिर भी जल्द ही जांच समिति बनाकर इसकी जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मेन्यू के अनुसार बच्चों को हरी सब्जी, अंकुरित चना, राजमा-चावल, पूड़ी-सब्जी, अंडा, बिस्किट, दूध, चाय, फल मिलने का प्रावधान है, लेकिन कमीशन के खेल के कारण छात्रावास अधीक्षिका छात्रों के पेट पर डाका डाल रहे हैं.
Intro:छात्रावास में छात्रों को मीनू के हिसाब से नही मिल रहा भोजन ।।

छात्रो के खाने में कमीशन खोरी।।

एंकर-मंडला जिले में छात्रावासों की क्या हालत हैं ये बात किसी से छिपी नही हैं दिन ब दिन छात्रोंवासो की हालत बिगड़ती जारही हैं आये दिन छात्रावासों में छात्रों को पेट भर खाना न मिलने के मामले सामने आरहे है। अधिकारियो की निरंकुशता व लालच के चलते छात्रावासों की हालत बिगड़ती जारही हैं फिर भी जिम्मेदार अधिकारी जाँच का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं।
ऐसा ही कुछ मामला जनपद शिक्षा केंद्र बीजाडांडी के अंतर्गत सामने आया है बतादें विजयपुर छात्रावास की हालत खेतो जैसी हो रखी हैं छात्रावास के फर्श पर जगह जगह गड्ढे हो रहें हैं, और यहाँ रहने वाले आदिवासी छात्रों को मीनू के हिसाब से कभी भी भर पेट खाना नही मिलता।।
जबकि मीनू के अनुसार बच्चो को हरी सब्जी, अंकुरित चना, राजमा चावल, पूड़ी सबज्जी, अंडा, बिस्किट, दूध, चाय, फल आदि मिलने का प्रावधान हैं लेकिन कमीशन की वजह से छात्रावास अधिक्षका बच्चो के पेट पर डांका डालते हैं।।

बाइट 1- छात्र
बाइट 2- छात्र
बाइट 3- ग्रामीण
बाइट 4- संतोष गुप्ता- बीईओ
mpc10083Body:छात्रावास में छात्रों को मीनू के हिसाब से नही मिल रहा भोजन ।।

छात्रो के खाने में कमीशन खोरी।।

एंकर-मंडला जिले में छात्रावासों की क्या हालत हैं ये बात किसी से छिपी नही हैं दिन ब दिन छात्रोंवासो की हालत बिगड़ती जारही हैं आये दिन छात्रावासों में छात्रों को पेट भर खाना न मिलने के मामले सामने आरहे है। अधिकारियो की निरंकुशता व लालच के चलते छात्रावासों की हालत बिगड़ती जारही हैं फिर भी जिम्मेदार अधिकारी जाँच का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं।
ऐसा ही कुछ मामला जनपद शिक्षा केंद्र बीजाडांडी के अंतर्गत सामने आया है बतादें विजयपुर छात्रावास की हालत खेतो जैसी हो रखी हैं छात्रावास के फर्श पर जगह जगह गड्ढे हो रहें हैं, और यहाँ रहने वाले आदिवासी छात्रों को मीनू के हिसाब से कभी भी भर पेट खाना नही मिलता।।
जबकि मीनू के अनुसार बच्चो को हरी सब्जी, अंकुरित चना, राजमा चावल, पूड़ी सबज्जी, अंडा, बिस्किट, दूध, चाय, फल आदि मिलने का प्रावधान हैं लेकिन कमीशन की वजह से छात्रावास अधिक्षका बच्चो के पेट पर डांका डालते हैं।।

बाइट 1- छात्र
बाइट 2- छात्र
बाइट 3- ग्रामीण
बाइट 4- संतोष गुप्ता- बीईओ
mpc10083Conclusion:छात्रावास में छात्रों को मीनू के हिसाब से नही मिल रहा भोजन ।।

छात्रों के खाने में कमीशन खोरी।।

एंकर-मंडला जिले में छात्रावासों की क्या हालत हैं ये बात किसी से छिपी नही हैं दिन ब दिन छात्रोंवासो की हालत बिगड़ती जारही हैं आये दिन छात्रावासों में छात्रों को पेट भर खाना न मिलने के मामले सामने आरहे है। अधिकारियो की निरंकुशता व लालच के चलते छात्रावासों की हालत बिगड़ती जारही हैं फिर भी जिम्मेदार अधिकारी जाँच का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं।
ऐसा ही कुछ मामला जनपद शिक्षा केंद्र बीजाडांडी के अंतर्गत सामने आया है बतादें विजयपुर छात्रावास की हालत खेतो जैसी हो रखी हैं छात्रावास के फर्श पर जगह जगह गड्ढे हो रहें हैं, और यहाँ रहने वाले आदिवासी छात्रों को मीनू के हिसाब से कभी भी भर पेट खाना नही मिलता।।
जबकि मीनू के अनुसार बच्चो को हरी सब्जी, अंकुरित चना, राजमा चावल, पूड़ी सबज्जी, अंडा, बिस्किट, दूध, चाय, फल आदि मिलने का प्रावधान हैं लेकिन कमीशन की वजह से छात्रावास अधिक्षका बच्चो के पेट पर डांका डालते हैं।।

बाइट 1- छात्र
बाइट 2- छात्र
बाइट 3- ग्रामीण
बाइट 4- संतोष गुप्ता- बीईओ
mpc10083
Last Updated : Oct 22, 2019, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.