मण्डला। जिले के बह्मनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुग्दरा रोड पर दो राइस मिलों में चोरों ने हाथ साफ किया. गल्ले से कैश सहित सात मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया. जिसकी रिपोर्ट राइस मिल के मालिक ने थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
बीती रात चोरों ने राइस मिल का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. 98 हजार रुपए कैश के साथ- साथ सात मोबाइल फोन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. राइस मिल के संचालक के अनुसार उनकी मोबाइल की एजेंसी भी है. अलमारी में रखे मोबाइल में से सात एंड्रॉयड मोबाईल फोन भी चोरी हो गए.
पुलिस का कहना है कि राइस मिल मालिक की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर के सहारे जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है.