ETV Bharat / state

दस महीने से नहीं दिखा छोटा मुन्ना, पता लगाने में जुटी कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम - Kanha Tiger Reserve

कान्हा टाइगर रिजर्व की शान छोटा मुन्ना पिछले दस महीनों से जंगल में नहीं देखा गया है. लिहाजा उसकी तलाश में कान्हा टाइगर रिजर्व की एक टीम लगी हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

Kanha Tiger Reserve
कान्हा टाइगर रिजर्व
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 4:07 AM IST

मंडला । पर्यटन स्थल कान्हा टाइगर रिजर्व से मुन्ना टाइगर को भोपाल भेजे जाने के बाद से कान्हा टाईगर रिजर्व में छोटा मुन्ना उसे चाहने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र हुआ करता था. छोटा मुन्ना की दहाड़ के सभी दीवाने थे, लेकिन पिछले 10 महीने से छोटा मुन्ना कान्हा नेशनल पार्क में नजर नहीं आया. मामला सामने आने के बाद कान्हा प्रबंधन उसका पता लगाने में जुटा है.

दस महीने से नहीं दिखा छोटा मुन्ना

छोटा मुन्ना नाम से मशहूर टाइगर, कान्हा टाईगर रिजर्व की शान है, जो पिछले दस महीने से प्रबंधन के लगाए गए कैमरों में नजर नहीं आया है. यह टाइगर हर एक सैलानी से जल्द ही फ्रेंडली हो जाता था, जिससे सैलनी इसकी ओर आकर्षित होते थे. छोटा मुन्ना की दहाड़ लोगों को खास पसंद आती थी. इसके साथ ही यह कान्हा पार्क आने वाले सैलानियों को आसानी से दिखाई भी दे जाता था.

Kanha National Park
कान्हा नेशनल पार्क

कान्हा नेशनल पार्क के डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति का कहना है कि बीते 10 महीनों से यह बाघ कान्हा पार्क में लगाए गए कैमरे में ट्रेप नहीं हुआ है. बाघों की आदत अपनी टैरेटरी में घूमने की होती है. कान्हा से लगे हुए जंगल में भी बाघ चले जाते हैं, ऐसे में अमरकंटक, बालाघाट या फिर छत्तीसगढ़ के अचानकमार के जंगल मे टाइगर छोटा मुन्ना के जाने की आशंका है.

Kanha filled with greenery
हरियाली से ओतप्रोत कान्हा

बता दें कि मुन्ना टाईगर के बूढ़े हो जाने के बाद जब उसे शिकार करने और अपने क्षेत्र की रक्षा करने में परेशानी हो रही थी. डेढ़ साल पहले उसे भोपाल के पार्क में भेजा गया था. यह बाघ भी लोगों का खासा चहेता था, जिसके बाद छोटा मुन्ना ने उसकी जगह ले ली है. फिलहाल कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम छोटा मुन्ना का पता लगाने में जुटी हुई है.

मंडला । पर्यटन स्थल कान्हा टाइगर रिजर्व से मुन्ना टाइगर को भोपाल भेजे जाने के बाद से कान्हा टाईगर रिजर्व में छोटा मुन्ना उसे चाहने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र हुआ करता था. छोटा मुन्ना की दहाड़ के सभी दीवाने थे, लेकिन पिछले 10 महीने से छोटा मुन्ना कान्हा नेशनल पार्क में नजर नहीं आया. मामला सामने आने के बाद कान्हा प्रबंधन उसका पता लगाने में जुटा है.

दस महीने से नहीं दिखा छोटा मुन्ना

छोटा मुन्ना नाम से मशहूर टाइगर, कान्हा टाईगर रिजर्व की शान है, जो पिछले दस महीने से प्रबंधन के लगाए गए कैमरों में नजर नहीं आया है. यह टाइगर हर एक सैलानी से जल्द ही फ्रेंडली हो जाता था, जिससे सैलनी इसकी ओर आकर्षित होते थे. छोटा मुन्ना की दहाड़ लोगों को खास पसंद आती थी. इसके साथ ही यह कान्हा पार्क आने वाले सैलानियों को आसानी से दिखाई भी दे जाता था.

Kanha National Park
कान्हा नेशनल पार्क

कान्हा नेशनल पार्क के डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति का कहना है कि बीते 10 महीनों से यह बाघ कान्हा पार्क में लगाए गए कैमरे में ट्रेप नहीं हुआ है. बाघों की आदत अपनी टैरेटरी में घूमने की होती है. कान्हा से लगे हुए जंगल में भी बाघ चले जाते हैं, ऐसे में अमरकंटक, बालाघाट या फिर छत्तीसगढ़ के अचानकमार के जंगल मे टाइगर छोटा मुन्ना के जाने की आशंका है.

Kanha filled with greenery
हरियाली से ओतप्रोत कान्हा

बता दें कि मुन्ना टाईगर के बूढ़े हो जाने के बाद जब उसे शिकार करने और अपने क्षेत्र की रक्षा करने में परेशानी हो रही थी. डेढ़ साल पहले उसे भोपाल के पार्क में भेजा गया था. यह बाघ भी लोगों का खासा चहेता था, जिसके बाद छोटा मुन्ना ने उसकी जगह ले ली है. फिलहाल कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम छोटा मुन्ना का पता लगाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.