ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर राधाकृष्ण मंदिर में पसरा सन्नाटा, कोरोना का दिखा असर - Radhakrishna temple empty on Janmashtami

कोरोना का असर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भी देखने को मिला, जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भक्तों की कमी देखने को मिली. साथ ही हर साल निकलने वाली भगवान की झांकी को भी नहीं निकाला जा रहा है, मंदिर में सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.

Silence spread in temples on Lord Krishna's birth anniversary
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोउत्सव पर कोरोना का साया
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 11:35 AM IST

मंडला। देशभर में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है, लेकिन इस जन्माष्टमी में कोरोना का साया छाया हुआ है. हर साल देश में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म बड़े ही धूम धाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है, हर मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए सैकड़ों व हजारों की संख्या में भक्त शामिल होते थे, लेकिन इस साल भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिन पर कोरोना का ग्रहण नजर आ रहा है, देशभर में जन्माष्टमी सादे और शांत तरीके से मनाई जा रही है, कोरोना संकट को देखते हुए जन्माष्टमी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई जा रही है.

ऐसा ही कुछ नजारा मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भी देखने को मिला. जिस दिन से बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में राधाकृष्ण का मंदिर बना है, उस दिन से यह पर सैकड़ों की संख्या में हर दिन भक्तजन मंदिर में राधे कृष्ण के दर्शन के लिए आते हैं. खासतौर पर जन्माष्टमी के दिन बीजाडांडी राधाकृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की झांकी सजाई जाती थी, जो पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद मंदिर में आती थी और हजारों की संख्या में भक्तजन शामिल होते थे.

इस साल कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर खाली पड़ा हुआ है, ना ही मंदिर में भक्तों का जमावड़ा है और ना ही भगवान की झांकी निकाली जा रही है. वहीं राधाकृष्ण मंदिर समिति के सदस्य वेदप्रकाश पांडे और मंदिर के पुजारी ने बताया कि, इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर में ज्यादा भीड़ एकत्र नहीं होने दिया जाएगा. अगर भक्त आते हैं, तो उनसे शासन की गाइडलाइन और दिशा निर्देश का पूरा पालन कराया जाएगा.

मंदिर में प्रवेश करने से पहले सभी भक्तों को सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोकर ही प्रवेश करना होगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

मंडला। देशभर में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है, लेकिन इस जन्माष्टमी में कोरोना का साया छाया हुआ है. हर साल देश में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म बड़े ही धूम धाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है, हर मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए सैकड़ों व हजारों की संख्या में भक्त शामिल होते थे, लेकिन इस साल भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिन पर कोरोना का ग्रहण नजर आ रहा है, देशभर में जन्माष्टमी सादे और शांत तरीके से मनाई जा रही है, कोरोना संकट को देखते हुए जन्माष्टमी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई जा रही है.

ऐसा ही कुछ नजारा मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भी देखने को मिला. जिस दिन से बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में राधाकृष्ण का मंदिर बना है, उस दिन से यह पर सैकड़ों की संख्या में हर दिन भक्तजन मंदिर में राधे कृष्ण के दर्शन के लिए आते हैं. खासतौर पर जन्माष्टमी के दिन बीजाडांडी राधाकृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की झांकी सजाई जाती थी, जो पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद मंदिर में आती थी और हजारों की संख्या में भक्तजन शामिल होते थे.

इस साल कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर खाली पड़ा हुआ है, ना ही मंदिर में भक्तों का जमावड़ा है और ना ही भगवान की झांकी निकाली जा रही है. वहीं राधाकृष्ण मंदिर समिति के सदस्य वेदप्रकाश पांडे और मंदिर के पुजारी ने बताया कि, इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर में ज्यादा भीड़ एकत्र नहीं होने दिया जाएगा. अगर भक्त आते हैं, तो उनसे शासन की गाइडलाइन और दिशा निर्देश का पूरा पालन कराया जाएगा.

मंदिर में प्रवेश करने से पहले सभी भक्तों को सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोकर ही प्रवेश करना होगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.