मंडला। अयोध्या मामले का फैसला आ चुका है, फैसले के पहले और बाद भी मंडला में पूरी तरह शांति व्यवस्था बनी हुई है. पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी बना के रखी हुई है. पुलिस की गाड़ियों में अधिकारी नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. हर दिन की तरह आज भी मंडला में हालात सामान्य हैं.
मंडला में अयोध्या विवाद के फैसले पर पुलिस व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी पूरे शहर पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस पूरे दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं. शहर में धारा 144 के पालन के लिए पुलिस की गाड़ियां शहर में घूम रही हैं. जगह-जगह लगे सैकड़ों कैमरों की मदद से हर एक गली मोहल्ले और चौक चौराहे पर पुलिस अपनी नज़र बनाए हुए हैं, ताकि शहर में आगे भी शांति पूर्ण माहौल बना रहे.
एडीशनल एस पी विक्रम सिंह कुशवाहा ने कहा कि अयोध्या के फैसले को देखते हुए पहले ही व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से सारी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी.