ETV Bharat / state

सरपंच सचिव ने खेतों में बिछाए बिजली के तार, ग्रामीण जता रहे हैं हादसे की आंशका - villagers

मण्डला के भानपुर बिसोंरा गांव में सरपंच सचिव की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां गांव के सरपंच सचिव ने बारिश के मौसम में खेतों में बिजली के खुले तार बिछाकर सबकी जान खतरे में डाल दी है.

खेतों में बिजली के खुले तार
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 3:16 PM IST

मण्डला के भानपुर बिसोंरा गांव में सरपंच सचिव की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां गांव के सरपंच सचिव ने बारिश के मौसम में खेतों में बिजली के खुले तार बिछाकर सबकी जान खतरे में डाल दी है. ग्रामीणों के मुताबिक खुले तार से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए ग्रामीण अपने ही खेतों में जाने से डर रहे हैं.

सरपंच सचिव की लापरवाही

मण्डला के भानपुर बिसोरा गांव में पानी सप्लाई के लिऐ खेतों में बिछाए गए बिजली के तारों से अनहोनी की आशंका बनी हुई है. मामले से ग्रामीणों ने पंचायत को अवगत भी करा दिया है. लेकिन सरपंच सचिव ने अपनी जिम्मेदारियो से पल्ला झाड़ लिया है.

ग्रामीणों के मुताबिक सरपंच सचिव ने कहा कि हम इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास इतना फंड नहीं है कि इसके दूसरे विकल्पों पर विचार कर सकें. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार हर साल ग्राम पंचायत को नल जल योजना के रख रखाव के लिए पैसा मुहैया कराती है. इसके बावजूद सरपंच सचिव अपनी कार्यशैली से बाज नहीं आ रहा है.

गांव में रहने वाले डॉ. अशोक मर्सकोल ने कहा कि मैंने वीडियो द्वारा खेत में बिजली के तारों को खुला हुआ देखा है. डॉ. मर्सकोल ने कहा इस मामले को पंचायत में उठाया जाएगा

मण्डला के भानपुर बिसोंरा गांव में सरपंच सचिव की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां गांव के सरपंच सचिव ने बारिश के मौसम में खेतों में बिजली के खुले तार बिछाकर सबकी जान खतरे में डाल दी है. ग्रामीणों के मुताबिक खुले तार से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए ग्रामीण अपने ही खेतों में जाने से डर रहे हैं.

सरपंच सचिव की लापरवाही

मण्डला के भानपुर बिसोरा गांव में पानी सप्लाई के लिऐ खेतों में बिछाए गए बिजली के तारों से अनहोनी की आशंका बनी हुई है. मामले से ग्रामीणों ने पंचायत को अवगत भी करा दिया है. लेकिन सरपंच सचिव ने अपनी जिम्मेदारियो से पल्ला झाड़ लिया है.

ग्रामीणों के मुताबिक सरपंच सचिव ने कहा कि हम इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास इतना फंड नहीं है कि इसके दूसरे विकल्पों पर विचार कर सकें. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार हर साल ग्राम पंचायत को नल जल योजना के रख रखाव के लिए पैसा मुहैया कराती है. इसके बावजूद सरपंच सचिव अपनी कार्यशैली से बाज नहीं आ रहा है.

गांव में रहने वाले डॉ. अशोक मर्सकोल ने कहा कि मैंने वीडियो द्वारा खेत में बिजली के तारों को खुला हुआ देखा है. डॉ. मर्सकोल ने कहा इस मामले को पंचायत में उठाया जाएगा

Intro:मंडला 4-8-19
सरपंच सचिव ने खेतों में बिछाया बिजली के तारों का जाल, हो सक्ता है बड़ा हादसा

एंकर-जनपद पंचायत निवास की ग्राम पंचायत भानपुर बिसोंरा में सरपंच सचिव की लापरवाही का मामला सामने आया है। बतादे पानी सप्लाई हेतु खेतो में लगाई गई पानी की मोटर के लिऐ करीब 300 मीटर तारो को बर्षात के समय नीचे जमीन पर खुल्ले में छोड़ दिया गया है जिस से किसी बड़ी अनहोनी की आसंका बनी हुई है।Body:मंडला जिले की ग्राम पंचायत भानपुर बिसोरा में पानी सप्लाई के लिऐ खेतो में बिछाई गई बिजली की तारो से वर्षात के समय कोई अनहोनी होने की आसंका बनी हुई है। जिसके बारे में कई बार ग्रामीणों द्वारा पंचायत को अवगत कराया गया लेकिन सरपंच सचिव ने अपनी जिम्मेदारियो से पल्ला झाड़ते हुऐ ग्रामीणों से कहा हम इस में कुछ नही कर सक्ते क्यों कि हमारे पास इतना फंड नही है। अब सवाल यह उठता है जो पैसा नलजल योजना के मेन्टिनेश के लिऐ हर वर्ष आता है बो कहा गया या फिर ग्राम पंचायत किसी बड़ी दुर्घटना घटित होने का इंतजार कर रही है।। Conclusion:ग्रामीणों की प्यास बुझाने नलजल योजना के तहत पानी सप्लाई के लियें खेतो में लगाई गई पानी की मोटर और खेतो में जमीन पर बिछाए गये बिजली के तारो से वर्षात के मौसम में ग्रामीणों को लगता है कि यहां पर कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सक्ति है। जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा पंचायत में की गई लेकिन शिकायत के बावजूद भी सरपंच सचिव इस ओर ध्यान नही दे रहें है। जबकि नलजल योजना के लिऐ हर वर्ष मेन्टिनेश का पैसा आता है साथ ही जरूरत पड़ने पर सरपंच सचिव पंच परमेश्वर की राशि का भी स्तेमाल कर सक्ते है

बाइट 1- ग्रामीण
बाइट 2- डॉक्टर अशोक मर्सकोले - विधायल
mpc10083
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.