मण्डला के भानपुर बिसोंरा गांव में सरपंच सचिव की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां गांव के सरपंच सचिव ने बारिश के मौसम में खेतों में बिजली के खुले तार बिछाकर सबकी जान खतरे में डाल दी है. ग्रामीणों के मुताबिक खुले तार से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए ग्रामीण अपने ही खेतों में जाने से डर रहे हैं.
मण्डला के भानपुर बिसोरा गांव में पानी सप्लाई के लिऐ खेतों में बिछाए गए बिजली के तारों से अनहोनी की आशंका बनी हुई है. मामले से ग्रामीणों ने पंचायत को अवगत भी करा दिया है. लेकिन सरपंच सचिव ने अपनी जिम्मेदारियो से पल्ला झाड़ लिया है.
ग्रामीणों के मुताबिक सरपंच सचिव ने कहा कि हम इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास इतना फंड नहीं है कि इसके दूसरे विकल्पों पर विचार कर सकें. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार हर साल ग्राम पंचायत को नल जल योजना के रख रखाव के लिए पैसा मुहैया कराती है. इसके बावजूद सरपंच सचिव अपनी कार्यशैली से बाज नहीं आ रहा है.
गांव में रहने वाले डॉ. अशोक मर्सकोल ने कहा कि मैंने वीडियो द्वारा खेत में बिजली के तारों को खुला हुआ देखा है. डॉ. मर्सकोल ने कहा इस मामले को पंचायत में उठाया जाएगा