मंडला। जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है. राजमार्ग के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण किसान पंचायत महासभा के लोगों ने तीन दिवसीय पैदल यात्रा शुरू की है. भीषण गर्मी के बावजूद 45 किलोमीटर पैदल यात्रा का सफर तय कर जिला मुख्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. हालांकि आये दिन तमाम सामाजिक संगठन धरना प्रदर्शन देकर राजमार्ग को जल्द पूरा करने की मांग कर चुका है लेकिन इन सबके बावजूद अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ है.
जबलपुर सीमा क्षेत्र से मंडला मुख्यालय तक करीब 80 किमी का निर्माण कार्य पिछले चार सालों से पूरा नहीं हुआ है. जिसके चलते हर दिन राजमार्ग पर हादसे हो रहे है और इन चार सालों में तकरीबन 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.लेकिन प्रशासन ने अपनी आंखे मूंद रखी है.महासभा के संयोजक इंद्रजीत भंडारी ने बताया कि अगर इसके बाद भी इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जल्द पूरा नहीं होता है तो बोरी बिस्तर लेकर MPRD के कार्यालय भोपाल या फिर दिल्ली में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.