मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में 6 साल के बाद बड़ी रेल पहुंची. जिसके पहले यहां रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक का बैट्री चलित ट्राली में बैठ कर निरीक्षण किया था, और इसके बाद चिरईडोंगरी स्टेशन से मंडला फोर्ट रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण ट्रेन पहुंची, इस दौरान रेलवे के डीआरएम, सीआरएस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा रेलवे पटरी के मेजरमेंट लेने के साथ ही बनाए गए छोटे बड़े ब्रिज की जांच और इनका बारीकी से परीक्षण किया गया.
6 साल के लंबे इंतजार के बाद लोगों को यात्री गाड़ी की सुविधा मिल सके इसकी तैयारियां और इस ट्रैक को पूरा करने के लिए लगातार काम चल रहा है, और रेलवे के अधिकारियों के द्वारा इस पर बारीकी से नजर भी रखी जा रही है. फिलहाल जांच के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया है. अब यह रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी. जिसके बाद रेलवे मंत्रालय तय करेगा कि यहां कब से बड़ी ट्रेन चलाई जाएगी और कितनी ट्रेनें चलाई जाएगी.
बताया जा रहा है कि मंडला के फोर्ट से नाईंपुर,छिंदवाड़ा, बालाघाट और नागपुर तक नैरो गेज रेल लाइन थी. जिस पर बड़ी लाइन बिछाने का काम 6 साल पहले शुरू किया गया था, और छोटी लाइन बन्द कर दी गई थी. जिसके बाद अब नैनपुर से सिवनी होते हुए छिंदवाड़ा की लाइन को छोड़कर लगभग सभी ट्रैक तैयार है.