मण्डला। मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से पांच बार सांसद रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से कमल मरावी ताल ठोक रहे हैं. इन प्रत्याशियों ने नामांकन के वक्त अपनी जमा पूंजी का व्यौरा चुनाव आयोग को दिया है. जिसमें कुलस्ते की अचल संपत्ति 2014 के मुकाबले बढ़ी है.
पिछले लोकसभा चुनाव में कुलस्ते ने डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति की जानकारी दी थी, जो अब बढ़कर एक करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपये हो गयी है. वहीं, कांग्रेस के कमल सिंह मरावी लखपति हैं. कमल सिंह के पास 23 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. कमल सिंह और फग्गन सिंह दोनों ही पूर्व में शिक्षक रहे हैं. शिक्षण कार्य छोड़ राजनीति में कदम रखने वाले कुलस्ते सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कमल सिंह का ये दूसरा चुनाव है. एक बार वे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.
कमल सिंह मरावी के पास 2 लाख 55 हजार नकदी, बैंक में खुद के नाम पर 5608 और पत्नी के नाम पर 2345 रुपये जमा हैं, एक बाइक और एक इंडिका कार है, जबकि 2 तोला सोना और 5 किलो चांदी इनके पास है, जमीन की बात करें तो 3 लाख की स्वअर्जित और 20 लाख रुपये की पुश्तैनी जमीन है.
फग्गन सिंह कुलस्ते के पास एक करोड़ 52 लाख 50 हजार की संपत्ति है, कुलस्ते और उनके परिवार के पास 22 एलआईसी की पॉलिसी हैं, 7 लाख की नकदी खुद के पास और पत्नी के पास 70 हजार है, तीन आश्रित बेटे-बेटियों के पास एक लाख 20 हजार नकदी है, 4 लाख कीमत का 900 ग्राम सोना और 8 लाख की 13 किलो चांदी इनके और परिवार के पास है. एक जीप, एम्बेसडर कार और 15 लाख 75 हजार की टाटा सफारी इनके पास है, भूमि स्वयं के पास 2 लाख की तो पत्नी के पास एक लाख रुपये मूल्य की है, कुलस्ते की आय का स्रोत कृषि है, जबकि उनकी पत्नी उच्च श्रेणी शिक्षिका हैं.
वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी राम गुलाम उइके जो पूर्व विधायक भी हैं. इनके पास 80 लाख की संपत्ति और उनकी पत्नी के पास 40 लाख की नकदी और आश्रितों के पास 22 लाख की संपत्ति है, जबकि स्पाक्स उम्मीदवार आर.एस. परस्ते भी करोड़पति हैं. इनके पास लगभग 52 एकड़ जमीन है. वन विभाग से रिटायर्ड परस्ते के पास एक करोड़ एक लाख 50 हजार की संपत्ति है.