ETV Bharat / state

मंडलाः संपत्ति के मामले में किस प्रत्याशी की कायम है बादशाहत

चुनाव कोई भी हो धनबल-बाहुबल के बिना लड़ना या जीतना संभव नहीं है. शुरूआती दौर में साफ-सुथरी और सौम्य छवि वाले नेता को भी जनता सर आंखों पर बैठा लेती थी, लेकिन बदलते दौर के साथ सौम्य छवि की जगह कट्टरता ने ले ली है. अब बिना धन-बल के चुनाव लड़ना मुंगेरी लाल के सपने जैसा है.

author img

By

Published : Apr 17, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 5:16 PM IST

लोकसभा प्रत्याशी, मंडला

मण्डला। मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से पांच बार सांसद रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से कमल मरावी ताल ठोक रहे हैं. इन प्रत्याशियों ने नामांकन के वक्त अपनी जमा पूंजी का व्यौरा चुनाव आयोग को दिया है. जिसमें कुलस्ते की अचल संपत्ति 2014 के मुकाबले बढ़ी है.

लोकसभा प्रत्याशी, मंडला

पिछले लोकसभा चुनाव में कुलस्ते ने डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति की जानकारी दी थी, जो अब बढ़कर एक करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपये हो गयी है. वहीं, कांग्रेस के कमल सिंह मरावी लखपति हैं. कमल सिंह के पास 23 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. कमल सिंह और फग्गन सिंह दोनों ही पूर्व में शिक्षक रहे हैं. शिक्षण कार्य छोड़ राजनीति में कदम रखने वाले कुलस्ते सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कमल सिंह का ये दूसरा चुनाव है. एक बार वे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.

कमल सिंह मरावी के पास 2 लाख 55 हजार नकदी, बैंक में खुद के नाम पर 5608 और पत्नी के नाम पर 2345 रुपये जमा हैं, एक बाइक और एक इंडिका कार है, जबकि 2 तोला सोना और 5 किलो चांदी इनके पास है, जमीन की बात करें तो 3 लाख की स्वअर्जित और 20 लाख रुपये की पुश्तैनी जमीन है.

फग्गन सिंह कुलस्ते के पास एक करोड़ 52 लाख 50 हजार की संपत्ति है, कुलस्ते और उनके परिवार के पास 22 एलआईसी की पॉलिसी हैं, 7 लाख की नकदी खुद के पास और पत्नी के पास 70 हजार है, तीन आश्रित बेटे-बेटियों के पास एक लाख 20 हजार नकदी है, 4 लाख कीमत का 900 ग्राम सोना और 8 लाख की 13 किलो चांदी इनके और परिवार के पास है. एक जीप, एम्बेसडर कार और 15 लाख 75 हजार की टाटा सफारी इनके पास है, भूमि स्वयं के पास 2 लाख की तो पत्नी के पास एक लाख रुपये मूल्य की है, कुलस्ते की आय का स्रोत कृषि है, जबकि उनकी पत्नी उच्च श्रेणी शिक्षिका हैं.

वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी राम गुलाम उइके जो पूर्व विधायक भी हैं. इनके पास 80 लाख की संपत्ति और उनकी पत्नी के पास 40 लाख की नकदी और आश्रितों के पास 22 लाख की संपत्ति है, जबकि स्पाक्स उम्मीदवार आर.एस. परस्ते भी करोड़पति हैं. इनके पास लगभग 52 एकड़ जमीन है. वन विभाग से रिटायर्ड परस्ते के पास एक करोड़ एक लाख 50 हजार की संपत्ति है.

मण्डला। मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से पांच बार सांसद रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से कमल मरावी ताल ठोक रहे हैं. इन प्रत्याशियों ने नामांकन के वक्त अपनी जमा पूंजी का व्यौरा चुनाव आयोग को दिया है. जिसमें कुलस्ते की अचल संपत्ति 2014 के मुकाबले बढ़ी है.

लोकसभा प्रत्याशी, मंडला

पिछले लोकसभा चुनाव में कुलस्ते ने डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति की जानकारी दी थी, जो अब बढ़कर एक करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपये हो गयी है. वहीं, कांग्रेस के कमल सिंह मरावी लखपति हैं. कमल सिंह के पास 23 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. कमल सिंह और फग्गन सिंह दोनों ही पूर्व में शिक्षक रहे हैं. शिक्षण कार्य छोड़ राजनीति में कदम रखने वाले कुलस्ते सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कमल सिंह का ये दूसरा चुनाव है. एक बार वे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.

कमल सिंह मरावी के पास 2 लाख 55 हजार नकदी, बैंक में खुद के नाम पर 5608 और पत्नी के नाम पर 2345 रुपये जमा हैं, एक बाइक और एक इंडिका कार है, जबकि 2 तोला सोना और 5 किलो चांदी इनके पास है, जमीन की बात करें तो 3 लाख की स्वअर्जित और 20 लाख रुपये की पुश्तैनी जमीन है.

फग्गन सिंह कुलस्ते के पास एक करोड़ 52 लाख 50 हजार की संपत्ति है, कुलस्ते और उनके परिवार के पास 22 एलआईसी की पॉलिसी हैं, 7 लाख की नकदी खुद के पास और पत्नी के पास 70 हजार है, तीन आश्रित बेटे-बेटियों के पास एक लाख 20 हजार नकदी है, 4 लाख कीमत का 900 ग्राम सोना और 8 लाख की 13 किलो चांदी इनके और परिवार के पास है. एक जीप, एम्बेसडर कार और 15 लाख 75 हजार की टाटा सफारी इनके पास है, भूमि स्वयं के पास 2 लाख की तो पत्नी के पास एक लाख रुपये मूल्य की है, कुलस्ते की आय का स्रोत कृषि है, जबकि उनकी पत्नी उच्च श्रेणी शिक्षिका हैं.

वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी राम गुलाम उइके जो पूर्व विधायक भी हैं. इनके पास 80 लाख की संपत्ति और उनकी पत्नी के पास 40 लाख की नकदी और आश्रितों के पास 22 लाख की संपत्ति है, जबकि स्पाक्स उम्मीदवार आर.एस. परस्ते भी करोड़पति हैं. इनके पास लगभग 52 एकड़ जमीन है. वन विभाग से रिटायर्ड परस्ते के पास एक करोड़ एक लाख 50 हजार की संपत्ति है.

Intro:मण्डला लोकसभा सीट से भाजपा के फग्गनसिंह कुलस्ते चुनाव लड़ रहे हैं जिनके सामने कॉंग्रेश के कमल मरावी चुनावी मैदान में है जिन्होंने अपने अपने नामांकन में अपनी जमा पूँजी और संपत्ति का ब्यौरा खुद ही दिया है


Body:मण्डला लोकसभा से 5 बार के साँसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते की अचल संपत्ति 2014 के मुकाबले बढ़ी है बीते चुनावों में उनके द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति की जानकारी दी गयी थी जो अब बढ़ कर 1 करोड़ 52 लाख 50 हज़ार रुपये की हो गयी है जिनके मुकाबले कॉंग्रेश के प्रत्याशी कमल सिंह मरावी लखपति हैं कमल सिंह के पास 23 लाख रुपये की अचल संपत्ति है,अगर दोनों के बीच समानता की बात करें तो कमल सिंह और फग्गनसिंह दोनों ने ही शिक्षक के पेशे को छोड़ कर राजनीति में कदम रखा लेकिन सातवीं बार चुनाव लड़ रहे कुलस्ते के सामने कमल सिंह का यह दूसरा चुनाव ही है एक बार वे विधानसभा चुनाव हार चुके हैं जो गोंडवाना गणतंत्र से लड़े थे,बात की जाए कुल घोषित संपत्ति की तो

कमल सिंह मरावी के पास 2 लाख 55 हज़ार नकदी,बैंक में खुद के नाम पर 5608 और पत्नी के नाम पर 2345 रुपये हैं,एक मोटरसाइकिल और एक इंडिका कार है जबकि 2 तोला सोना और 5 किलो चाँदी इनके पास है,जमीन की बात करें तो 3 लाख की स्वअर्जित और 20 लाख रुपये की बिरासती जमीन इनके पास है,वही

फग्गनसिंह कुलस्ते के पास

1 करोड़ 52 लाख 50 हज़ार की संपत्ति है कुलस्ते और उनके परिवार के पास 22 एलआईसी की पॉलिसी हैं,7 लाख की नकदी खुद के पास पत्नी के पास 70 हज़ार, और तीन आश्रित बेटे बेटियों के पास 1 लाख 20 हज़ार नकदी है,4 लाख कीमत का 900 ग्राम सोना और 8 लाख की 13 किलो चाँदी इनके और परिवार के पास है,एक महिंद्रा जीप,एम्बेसडर कार, और 15 लाख 75 हज़ार की टाटा सफारी कार इनके पास है,भूमि स्वयं के पास 2 लाख की तो पत्नी के पास एक लाख रुपये मूल्य की है,कुलस्ते की आय का स्तोत्र कृषि है तो उनकी पत्नी उच्च श्रेणी शिक्षक हैं।


Conclusion:बात करें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी राम गुलाम उइके जो पूर्व विधायक भी रहे हैं की तो इनके पास 80 लाख की संपत्ति इनकी पत्नी के पास 40 लाख की और आश्रित के पास 22 लाख की संपत्ति है,

स्पाक्स के उम्मीदवार आर एस परस्ते भी करोड़ पति हैं जिनके पास लगभग 52 एकड़ जमीन है फारेस्ट विभाग से रिटायर्ड परस्ते के पास 1 करोड़ 1 लाख 50 हज़ार की संपत्ति है,

Last Updated : Apr 17, 2019, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.