मंडला। मध्यप्रदेश की आदिवासी बहुल मंडला लोकसभा सीट पर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. मंडला लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुये सपाक्स ने प्रचार भी शुरू कर दिया है. इसके लिये जिले में बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाये गये हैं, जबकि कांग्रेस इस सीट पर अपना उम्मीदवार भी घोषित नहीं कर सकी है. इसके बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की खामियां गिनाने वाले पोस्टरों की बाढ़ ला दी है.
बीजेपी के खिलाफ लगाये गये पोस्टरों में कांग्रेस जनता को बीजेपी से बचने की सलाह दे रही है. साथ ही सरकार के कामकाज पर आधारित सवालों का जवाब भी मांगा गया है. हाालंकि कांग्रेसियों को प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार है, जबकि बीजेपी ने वर्तमान सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को होली के दिन ही टिकट देकर उनके समर्थकों में जोश भर दिया था. लेकिन बात अगर प्रचार अभियान की करें तो कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही सपाक्स से पीछे नजर आ रही हैं.
29 अप्रैल को मंडला लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस को देरी से प्रत्याशी घोषित करना मंहगा पड़ सकता है, क्योंकि उसके पास प्रचार करने का वक्त नहीं बचेगा, जबकि बीजेपी तो छोड़िए अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मंडला लोकसभा क्षेत्र में खासा दखल रखने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी घोषित करने के बाद प्रचार शुरू कर दिया है.