मंडला। लॉकडाउन में दी गई आंशिक छूट के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मंडला दीपक कुमार शुक्ला ने लॉकडाउन की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान बिना किसी कारण अपने घरों से निकलकर बाहर घूमने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये.
![Police action on violator of lockdown, caught 22 vehicles, fine of 7 thousand in mandla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-man-04-khoob-kate-chalan-dry-7205023_21042020180348_2104f_1587472428_593.jpg)
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना कोतवाली और थाना यातायात ने मंडला में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 22 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को पकड़ा हैं.
पुलिस ने इन वाहन चालकों को थानें लाकर इन्हे लॉकडाउन का पालन करने और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की नसीहत दी. वाहन चालकों को लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करने का आश्वासन देने के बाद पुलिस ने इनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया.