मंडला। नए साल के आगाज का लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया है. मंडला में लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने अपने-अपने पसंदीदा स्थानों पर पहुंचे और जमकर इन्जॉय किया. नर्मदा घाटों पर पूजन के बाद लोग पर्यटन स्थलों पर नया साल मनाते नजर आए.
सहस्त्र धारा पर लोगों ने मनाया नए साल का जश्न - सहस्त्र धारा
उत्साह के साथ लोगों ने नए साल का स्वागत किया. मंडला में भी नए साल की धूम दिखाई दी. लोग पर्यटन स्थलों पर पहुंचे और जमकर मनोरंजन किया.
नए साल की मंडला में धूम
मंडला। नए साल के आगाज का लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया है. मंडला में लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने अपने-अपने पसंदीदा स्थानों पर पहुंचे और जमकर इन्जॉय किया. नर्मदा घाटों पर पूजन के बाद लोग पर्यटन स्थलों पर नया साल मनाते नजर आए.
Intro:मण्डला में कल से हो रही बरसात के बाद कड़ाके की ठंड ने नए साल के रंग में भंग पैदा कर दी वहीं पर्यटन स्थलों पर भी कम ही लोग नए साल का स्वागत करने पहुंचे, नगर के करीब ही सहस्त्र धारा में भी दूसरे सालों के मुकाबले कम भीड़ देखने को मिली
Body:लोगों ने नर्मदा के घाटों में पूजा अर्चना के साथ ही पर्यटन स्थलों पर जाकर नए साल का स्वागत किया और प्रकृति के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने पहुंचे, नर्मदा के घाटों ने इस साल काफी कम भीड़ देखने को मिली जिसका कारण कल शाम से नए साल में सुबह तक रुक रुक कर हो रही बारिस और खराब मौषम के चलते कड़ाके की ठंड रही।जिला मुख्यालय के करीबी प्रशिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्र धारा में भी इस नए साल के जश्न को मानने आये पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखी गयी और जो लोग आए उनका मजा भी ठंड ने किरकिरा ही कर दिया,यहाँ लोग प्राकृतिक दृश्यों के साथ ही नर्मदा के किनारे नए साल को मनांते देखे गए किसी ने पूजा पाठ का आयोजन किया तो कोई परिवार सहित पिकनिक के लिए यहाँ पहुँचे तो कोई अपने दोस्तों के साथ इसे सेलिब्रेट करने पहुँचे।
Conclusion:नए साल में बारिश और ठंड ने खलल डालते हुए लोगों को घरों पर कैद रहने को मजबूर कर दिया वहीं बुजुर्ग तो अलाव से दूर ही नहीं हटना चाह रहे ।
बाईट--पर्यटक
पीटूसी--मयंक
Body:लोगों ने नर्मदा के घाटों में पूजा अर्चना के साथ ही पर्यटन स्थलों पर जाकर नए साल का स्वागत किया और प्रकृति के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने पहुंचे, नर्मदा के घाटों ने इस साल काफी कम भीड़ देखने को मिली जिसका कारण कल शाम से नए साल में सुबह तक रुक रुक कर हो रही बारिस और खराब मौषम के चलते कड़ाके की ठंड रही।जिला मुख्यालय के करीबी प्रशिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्र धारा में भी इस नए साल के जश्न को मानने आये पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखी गयी और जो लोग आए उनका मजा भी ठंड ने किरकिरा ही कर दिया,यहाँ लोग प्राकृतिक दृश्यों के साथ ही नर्मदा के किनारे नए साल को मनांते देखे गए किसी ने पूजा पाठ का आयोजन किया तो कोई परिवार सहित पिकनिक के लिए यहाँ पहुँचे तो कोई अपने दोस्तों के साथ इसे सेलिब्रेट करने पहुँचे।
Conclusion:नए साल में बारिश और ठंड ने खलल डालते हुए लोगों को घरों पर कैद रहने को मजबूर कर दिया वहीं बुजुर्ग तो अलाव से दूर ही नहीं हटना चाह रहे ।
बाईट--पर्यटक
पीटूसी--मयंक