ETV Bharat / state

उर्स के मौके पर जुलूस का आयोजन, अमन-शांति का दिया गया पैगाम

नगर में जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर इमाम तंजीम ने अहले सुन्नत जमाती संगठनों के साथ जुलूस निकाला. इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए. जुलूस के माध्यम से समाज में अमन चैन और भाईचारे का संदेश दिया गया.

author img

By

Published : Mar 16, 2019, 12:22 PM IST

उर्स के मौके पर जुलूस का आयोजन, अमन-शांति का दिया गया पैगाम


मण्डला। नगर में जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर इमाम तंजीम ने अहले सुन्नत जमाती संगठनों के साथ जुलूस निकाला. इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए. जुलूस के माध्यम से समाज में अमन चैन और भाईचारे का संदेश दिया गया.

Peace procession on the occasion of Urs mubarak
उर्स के मौके पर जुलूस का आयोजन, अमन-शांति का दिया गया पैगाम

भारत की गंगा-जमुनी तहजीब का जिक्र करते हुए कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स मुबारक मौके पर जुलूस का आयोजन किया गया. जिसे ईमान-ए-तंजीम और अहले सुन्नत जमात संगठन के द्वारा निकाला गया. इस अवसर पर ईमान तंजीम के प्रादेशिक पदाधिकारी शोएब खान ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमें मुल्क में भाई चारे के साथ रहना चाहिए.

उर्स के मौके पर जुलूस का आयोजन, अमन-शांति का दिया गया पैगाम

उन्होंने कहा कि सूफी संन्तों ने समाज को नेक राह पर चलने के लिए जो संदेश दिया है, उन पर चलते हुए समाज की भलाई का कार्य करते रहना चाहिए. जिससे हमारे बीच रिश्तों में मिठास कायम रहे.


मण्डला। नगर में जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर इमाम तंजीम ने अहले सुन्नत जमाती संगठनों के साथ जुलूस निकाला. इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए. जुलूस के माध्यम से समाज में अमन चैन और भाईचारे का संदेश दिया गया.

Peace procession on the occasion of Urs mubarak
उर्स के मौके पर जुलूस का आयोजन, अमन-शांति का दिया गया पैगाम

भारत की गंगा-जमुनी तहजीब का जिक्र करते हुए कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स मुबारक मौके पर जुलूस का आयोजन किया गया. जिसे ईमान-ए-तंजीम और अहले सुन्नत जमात संगठन के द्वारा निकाला गया. इस अवसर पर ईमान तंजीम के प्रादेशिक पदाधिकारी शोएब खान ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमें मुल्क में भाई चारे के साथ रहना चाहिए.

उर्स के मौके पर जुलूस का आयोजन, अमन-शांति का दिया गया पैगाम

उन्होंने कहा कि सूफी संन्तों ने समाज को नेक राह पर चलने के लिए जो संदेश दिया है, उन पर चलते हुए समाज की भलाई का कार्य करते रहना चाहिए. जिससे हमारे बीच रिश्तों में मिठास कायम रहे.

Intro:मण्डला नगर में जश्ने ख्वाजा गरीब नमाज के मौके पर इमाम तंजीम ने और मण्डला के सभी अहले सुन्नत जमाती संगठनों ने जुलूस निकाल कर समाज को अमन चैन और भाईचारे का संदेश दिया यह जुलूस सारे शहर में घूमने के बाद ईदगाह पहुँचा


Body:भारत की गँगा जमुनी तहजीब की बकालत करता हुआ ख्वाजा गरीब नमाज के उर्स मुबारक के मौके पर एक जुलूस ईमान तंजीम और अहले सुन्नत जमात संगठन मण्डला के द्वरा निकाला गया इस जुलूस में बड़ी संख्या में मुश्लिम समाज के लोग शामिल हुए और शहर के मुख्य चौक चौराहे पर घूमते हुए इस जुलूस ने अमन चैन और शांति का संदेश दिया,वहीं इस अवसर पर ईमान तंजीम के प्रादेशिक पदाधिकारी शोएब खान ने शहरवाशियों से अपील करते हुए कहा कि हमें मुल्क में भाईचारे के साथ रहना चाहिए साथ ही जो सूफी शान्तो ने समाज को नेक राह पर चलने के संदेश दिए हैं उन पर चलते हुए समाज की भलाई का कार्य करते रहना चाहिए जिससे इंसानों के बीच रिश्तों में मिठास कायम रहती है


Conclusion:देश की एकता और सदियों से चली आ रही गँगा जमुमि तहजीब की बकालत करते हुए इस जुलूस ने मण्डला जिले सहित प्रदेश और सारे मुल्क के लिए अमन चैन की दुआएं भी पेश कीं।

बाईट--शोएब खान

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.