मंडला। जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे-30 पर बने टोल पर कर्मियों द्वारा टैक्स वसूली का वाहन मालिकों और जिलेवासियों ने विरोध किया है. लोगों का आरोप है कि नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पूरा हुआ नहीं हैं, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अभी से टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी है.
लोगों का आरोप है कि नेशनल हाईवे-30 का निर्माण बीते 5 सालों से चल रहा है, जबकि यह निर्माण जून 2017 में पूरा होना था, लेकिन उससे पहले ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है. जबकि उदयपुर से लेकर मंडला तक इतने गड्ढे हैं कि पता ही नही चलता कि रोड में गड्ढे हैं या गड्ढों में रोड है, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसी कारण राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर चलने वाले यात्री टोल टैक्स का विरोध कर रहे हैं.
मंडला जिले की निवास विधानसभा से विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले ने सोशल मीडिया पर टोल टैक्स का विरोध करते हुऐ कहा लिखा कि अगर कल तक टोल टैक्स को बंद नही किया गया तो हजारों समर्थकों के साथ टोल टैक्स प्लाजा के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध करूंगा.