मंडला। शहर में लॉकडाउन का ठीक से पालन कर रही जनता को कलेक्टर ने एक बार फिर से धन्यवाद देते हुए जानकारी दी है कि जिले में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया है. साथ ही इसकी जांच मंडला की सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, जबलपुर और छत्तीसगढ़ की सभी सीमाओं में स्वस्थ्य चेक पोस्ट बनाकर सख्ती से की जा रही है.
कोई भी संदिग्ध जिले के भीतर दाखिल न हो पाए इसके लिए हर आने जाने वालों का पंजीयन भी किया जा रहा है. कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने बताया कि दिल्ली की मरकज में मंडला से किसी भी व्यक्ति के शामिल होने या वहां से लौटकर आने की कोई सूचना नहीं है इसकी बारीकी से जांच की जा रही है.
जिले के मुखिया ने एक बार फिर जिले की तमाम जनता से अपील की है कि वो घर पर ही रहें. साथ ही जरूरत की चीजें खरीदते समय सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल रखे. वहीं जो लोग गरीबों और मजबूरों की सेवा राशन और भोजन देकर उनकी मदद कर रहे हैं, उनसे भी अपना ख्याल रखने की बात कही हैं. लॉकडाउन में मिल रहे सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद भी किया है.