मंडला। पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी व आयोजित परेड में शामिल जवानों का टर्न आउट एवं ड्रील कौशल का निरीक्षण किया. पुलिसकर्मी शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहें. इसलिए एसपी ने उन्हें आवश्यक निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि परेड में शामिल होने के पूर्व पुलिसकर्मी आवश्यक बातों का पूरा ध्यान रखें. वर्दी साफ-सुथरी हो. अनुशासन पुलिस विभाग की रीढ़ है. इसे बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
मध्यप्रदेश पुलिस अपनाएगी IIM इंदौर का मैनेजमेंट सिस्टम, बीट की प्रणाली में होगा बदलाव
मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें : परेड के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी गई व पुरस्कृत भी किया गया. एसपी ने परिवहन शाखा, कंट्रोल रूम, आवासीय परिसर, बैरक, स्टोर रूम, आवास गार्ड तथा कैंटीन का निरीक्षण किया. एसपी ने कहा कि कहा कि मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. इसमें कमी मिलने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी. समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखें और उनका सुव्यवस्थित ढंग से रख-रखाव सुनिश्चित करें. पुलिसकर्मी शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहें इसलिए एसपी ने उन्हें आवश्यक निर्देश दिए.