मंडला/बड़वानी। विधानसभा चुनाव में 30 अक्टूबर को नामांकन का आखरी दिन था. इसी क्रम में मंडला जिले की तीनों विधानसभाओं से भाजपा और कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने दलबल के साथ नामांकन दाखिल किया है. मंडला विधानसभा से भाजपा प्रत्यशी संपतिया उईके, कांग्रेस प्रत्यशी अशोक मर्सकोले ने नामांकन भरा. जबकि बिछिया विधानसभा से भाजपा के विजय आंनद मरावी और कांग्रेस के नारायण सिंह पट्टा ने नामांकन भरा. वहीं निवास विधानसभा से कांग्रेस के चैनसिंह बरकड़े एवं निर्दलीय के रूप में भूपेंद्र बरकड़े ने आज नामांकन दाखिल किया है. इसी तरह बड़वानी में भी नेताओं ने नामांकन दाखिल किया.
मंडला में संपतिया उइके ने नामांकन भरा: मंडला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालते हुए नामांकन भरने कलेक्टर कार्यालय पहुंची. भाजपा प्रत्यशी संपतिया उईके ने कहा कि भाजपा ने मुझे मंडला से प्रत्याशी बनाया है, मैं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं. साथ ही कहा भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं का सम्मान करती है. इसलिए भाजपा ने विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है.
केंद्रीय मंत्री के होने से नहीं पड़ता फर्क: वहीं निवास विधानसभा से कांग्रेस ने चैनसिंह बरकड़े को मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला केन्द्रीय फग्गन सिंह कुलस्ते से है. इस बार खुद फग्गन सिंह कुलस्ते निवास सीट से भाजपा से चुनाव मैदान में है. चैनसिंह बरकड़े ने मीडिया से बात करते हुए कहा भले ही केंद्रीय मंत्री हैं, मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि फैसला जनता को करना है. मुझे पूरा विश्वास है कि निवास विधानसभा की जनता मेरे और कांग्रेस के साथ है.
बड़वानी में नेताओं ने भरा नामांकन: बड़वानी जिले की तीन विधानसभाओं पर भाजपा से बड़वानी, राजपुर और सेंधवा प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए दोबारा अपना नामांकन फार्म भरा. जबकि इससे पहले मुहूर्त में बिना हो हल्ला किए मंत्री प्रेम सिंह पटेल, अंतर पटेल और अंतर सिंह आर्य ने फार्म जमा कर दिया था, लेकिन आज सर्मथकों के साथ रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. वहीं अंतिम दिन बड़वानी विधानसभा से कांग्रेस के राजेन्द्र मण्डलोई व सेंधवा से मोंटू सोलंकी ने भी दूसरी बार फार्म भरा. जयस से निर्दलीय संदीप नरगांवे और आम आदमी पार्टी से भी प्रत्याशियों ने फार्म जमा किए. कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र मण्डलोई ने कहा की "परिवारवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन के साथ-साथ पानी की समस्याओं पर ध्यान देंगे. वहीं जयस के संदीप नरगांवे ने भी शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन को लेकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की बात कही.